पानी में बढ़ते प्रदूषण और पानी साफ करने वाली मशीनों यानी प्योरीफायर की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने भी किफायत का रास्ता पकड़ लिया है।
कंपनी ने बिजली के बगैर भी चलने वाले प्योरीफायर उतारे हैं, जिनकी कीमत भी काफी कम है। ‘जीरो बी’ के ब्रांडनेम से भारतीय बाजार में प्योरीफायर लाने वाली शुरुआती कंपनियों में शुमार आयन इंडिया ने आज ‘जीरो बी सुरक्षा प्लस’ नाम का अपना नया प्योरीफायर बाजार में उतार दिया।
चार चरण में पानी साफ करने वाले इस प्योरीफायर की कीमत 1,890 रुपये रखी गई है और दिल्ली तथा महानगरों में इसकी बिक्री आज से ही शुरू कर दी गई है। कंपनी के होम बिजनेस के प्रमुख आलोक माथुर ने बताया कि सितंबर के अंत तक यह मशीन देश के सभी हिस्सों में मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 2 लाख प्योरीफायर बेचने की उम्मीद कर रही है।
माथुर ने कहा कि अन्य कंपनियों के इसी कीमत वाले प्योरीफायर के मुकाबले उनका उत्पाद ज्यादा प्रभावी है क्योंकि उसमें मैग्नाटयूब लगी है। इससे पानी में चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न होता है, जो दमा, ब्राँकाइटिस, सर्दी, खांसी और पेट की जलन से बचाता है। कंपनी इस उत्पाद के जरिये उन ग्राहकों को निशाना बना रही है, जो कैंडल वाले आम फिल्टर इस्तेमाल करते हैं। जीरो बी सुरक्षा प्लस में भी कैंडल की तरह कार्टि्रज लगती है, जो 3000 लीटर पानी साफ करने के बाद बदली जाती है।