facebookmetapixel
Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

इंडसइंड बैंक और जेनसोल की ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा करेगा ICAI, अगले 6 महीनों में रिपोर्ट संभव

एफआरआरबी अनुशासन समिति को इस बारे में अपनी सिफारिशें देगा कि क्या पेशेवरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की जरूरत है।

Last Updated- June 18, 2025 | 11:29 PM IST
Charanjot Singh Nanda
आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) द्वारा अगले छह महीनों के भीतर इंडसइंड और जेनसोल इंजीनियरिंग की प्रारंभिक समीक्षा पूरी किए जाने की संभावना है। आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। नंदा ने इस महीने के अंत में नई दिल्ली, अहमदाबाद (गिफ्ट सिटी), मुंबई और हैदराबाद में आईसीएआई की ओर से आयोजित वै​श्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) शिखर सम्मेलन की सीरीज की भी घोषणा की।

हाल में आईसीएआई के फाइनैं​शियल रिपोर्टिंग ऐंड रिव्यू बोर्ड (एफआरआरबी) ने वित्त वर्षों 2023-24 और 2024-25 के लिए इंडसइंड बैंक की वैधानिक ऑडिट रिपोर्टों और वित्तीय विवरणों की समीक्षा का काम हाथ में लिया है। बोर्ड 2023-24 के वित्त वर्ष के लिए जेनसोल इंजीनियरिंग ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की भी अपनी तरफ से जांच कर रहा है।

एफआरआरबी अनुशासन समिति को इस बारे में अपनी सिफारिशें देगा कि क्या पेशेवरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की जरूरत है। एफआरआरबी विभिन्न लागू कानूनों, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड और ऑडिटिंग पर मानकों की रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के अनुपालन की समीक्षा करता है।

भारतीय बिग फोर सलाहकार फर्म की स्थापना के बारे में नंदा ने कहा कि कुछ फर्मों के विलय या पूरी तरह से एक नई फर्म बनाकर इसे हासिल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बहुत अधिक नियामकीय समर्थन की आवश्यकता होगी।

नंदा ने कहा, ‘हमारे पास एक बराबरी का क्षेत्र होना चाहिए और फिर सरकार को भारतीय फर्मों को समर्थन देना होगा। हमारे पास प्रतिभा पूल है और हम इसे प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।’

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर आईसीएआई कंपनियों में धोखाधड़ी और चूक के शुरुआती संकेतों का पता लगाने की भी को​शिश में लगा हुआ है।

नंदा ने कहा कि आईसीएआई ने भारत को जीसीसी के लिए वै​श्विक अकाउंटिंग एवं फाइनैंस हब के तौर पर पहचान दिलाने के लिए एक समूह का गठन किया है। उन्होंने कहा कि भारत में 1,800 से ज्यादा जीसीसी हैं और इनमें संयुक्त रूप से 19 लाख से ​अ​धिक पेशेवरों को रोजगार मिल रहा है तथा ये वैश्विक अर्थव्यवस्था में सालाना 64 अरब डॉलर का योगदान दे रहे हैं।

First Published - June 18, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट