facebookmetapixel
MCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?

अब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे में

NPCI, जो UPI को चलाती है, ने OpenAI और Razorpay के साथ पार्टनरशिप की है। इसका मतलब है कि अब ChatGPT जैसे AI चैटबॉट के जरिए सीधे UPI पेमेंट किया जा सकेगा।

Last Updated- October 12, 2025 | 11:28 AM IST
ChatGPT
Representative Image

ChatGPT पर बहुत जल्द एक शानदार फीचर आने वाला है, जिससे आप चैट करते-करते सीधे शॉपिंग और UPI पेमेंट कर पाएंगे। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने OpenAI और Razorpay के साथ मिलकर इस नए AI-पावर्ड पेमेंट सिस्टम को तैयार किया है, जो ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।

AI चैटबॉट से पेमेंट कैसे होगा?

NPCI, जो UPI को चलाती है, ने OpenAI और Razorpay के साथ पार्टनरशिप की है। इसका मतलब है कि अब ChatGPT जैसे AI चैटबॉट के जरिए सीधे UPI पेमेंट किया जा सकेगा। Razorpay ने इसके लिए ‘Agentic Payments’ नाम का फीचर तैयार किया है और इसका प्राइवेट बीटा टेस्ट शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर AI प्लेटफॉर्म को छोड़े बिना ही पेमेंट पूरा कर सकेंगे।

UPI का नया रूप: ‘रिजर्व पे’ और ‘UPI सर्कल’

इस नए सिस्टम में UPI की ‘रिजर्व पे’ सुविधा का इस्तेमाल होगा। इसमें आप किसी खास दुकानदार के लिए पैसे अलग रख सकते हैं, ताकि पेमेंट तुरंत हो सके। इसके साथ ‘UPI सर्कल’ फीचर भी काम आएगा, जिससे आप किसी ऐप को खोले बिना ही UPI पेमेंट कर पाएंगे।

पायलट प्रोग्राम और बैंक पार्टनर

इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है ताकि यूजर्स सुरक्षित तरीके से लेनदेन कर सकें। इस प्रोग्राम में Airtel Payments Bank और Axis Bank पार्टनर हैं। शुरुआत में Tata Group का BigBasket और Vodafone Idea इस नए पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे। Razorpay के CEO हर्षिल माथुर के अनुसार, Gemini और Claude जैसे AI चैटबॉट्स के साथ भी ट्रायल पूरे कर लिए गए हैं।

इस नई व्यवस्था में AI कंपनियों को आपकी पेमेंट जानकारी नहीं मिलेगी। हर लेनदेन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन होगा, यानी आपकी मंजूरी के बिना कोई पेमेंट नहीं होगा। इससे यूजर्स का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

भविष्य के लिए बड़ा बदलाव

‘एजेंटिक AI पेमेंट’ मॉडल के लिए अभी कोई रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल तय नहीं हुआ है। लेकिन इससे OpenAI और Google जैसी AI कंपनियों को यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने में मदद मिल सकती है। AI और UPI का यह संगम ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा और डिजिटल पेमेंट क्रांति में नया कदम साबित होगा।

First Published - October 12, 2025 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट