facebookmetapixel
सितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदाMCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: Religare Broking के रिसर्च एसवीपी अजीत मिश्रा ने कहा, "इस हफ्ते घटनाओं की भरमार है। ध्यान घरेलू आर्थिक आंकड़ों और Q2 FY26 की कॉर्पोरेट आय पर रहेगा।"

Last Updated- October 12, 2025 | 12:00 PM IST
Stock market today
Representative Image

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार निवेशक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद, घरेलू महंगाई डेटा और HCL टेक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े कंपनियों की तिमाही आय रिपोर्ट पर नजर बनाए रखेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजार रुझान और भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी निवेशकों के मनोबल को प्रभावित करेंगे।

Enrich Money के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, “इस हफ्ते बाजार की दिशा घरेलू संकेतों, वैश्विक आर्थिक रुझानों और कॉर्पोरेट आय पर निर्भर करेगी। अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद में फिर से वृद्धि ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर तेज गिरावट दिखाई। इससे वैश्विक जोखिम भावना कमजोर हो सकती है और डॉलर बहिर्वाह बढ़कर उभरते बाजारों के शेयर और मुद्राओं पर दबाव डाल सकता है।”

पिछले शुक्रवार अमेरिकी बाजार काफी नीचे बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट 3.56% गिरा, S&P 500 2.71% नीचे आया और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1.90% गिरा।

Religare Broking के रिसर्च एसवीपी अजीत मिश्रा ने कहा, “इस हफ्ते घटनाओं की भरमार है। ध्यान घरेलू आर्थिक आंकड़ों और Q2 FY26 की कॉर्पोरेट आय पर रहेगा। सरकार 13 अक्टूबर को सितंबर महीने का रिटेल महंगाई (CPI) और 14 अक्टूबर को होलसेल महंगाई (WPI) डेटा जारी करेगी।”

उन्होंने कहा कि निवेशक HCL टेक, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, LTI Mindtree, Axis बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय रिपोर्ट पर भी ध्यान देंगे।

मिश्रा ने आगे कहा, “वैश्विक स्तर पर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण भी निवेशकों के लिए मार्गदर्शन करेगा।”

Swastika Investmart के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीना ने कहा, “यह हफ्ता खास है क्योंकि अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद के चलते अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट के बाद वैश्विक निवेशक सतर्क हो गए हैं।”

मीना ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल मंगलवार, 14 अक्टूबर को अपने भाषण में ब्याज दर और महंगाई पर संकेत देंगे।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,293.65 अंक या 1.59% बढ़कर बंद हुआ, वहीं NSE निफ्टी 391.1 अंक या 1.57% ऊपर आया।

First Published - October 12, 2025 | 12:00 PM IST

संबंधित पोस्ट