आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने एक वैश्विक कंपनी के साथ 15 साल के लिए 1.5 अरब डॉलर का अनुबंध किया है। इन्फोसिस ने उक्त ग्राहक का नाम नहीं बताया है और न ही यह जानकारी दी है कि वह नई ग्राहक है या मौजूदा।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि उसने इन्फोसिस प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) समाधानों का लाभ उठाते हुए आधुनिकीकरण और कारोबार परिचालन सेवाओं के साथ-साथ विकसित डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए एक वैश्विक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता यह कंपनियों द्वारा ‘मास्टर एग्रीमेंट’ में जाने पर निर्भर करेगा।
इस वित्त वर्ष में इन्फोसिस का यह पांचवां बड़ा सौदा है। मई में इसने ब्रिटेन की तेल एवं गैस कंपनी बीपी के साथ 1.5 अरब डॉलर का सौदा हासिल किया था। इसके बाद जून में इसने डांस्के बैंक के साथ 45.4 करोड़ डॉलर का दूसरा सौदा किया था।
जुलाई में इन्फोसिस ने मौजूदा रणनीतिक ग्राहक के साथ दो अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की थी। कंपनी ने इस ग्राहक के नाम का खुलासा नहीं किया था। अगस्त में इन्फोसिस और लंदन की दूरसंचार कंपनी लिबर्टी ग्लोबल ने शुरुआती पांच वर्षों के लिए 1.64 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
यह समझौता दूरसंचार कंपनी के डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को विकसित करने और उसे बढ़ाने के लिए किया गया है। इस विस्तारित सहयोग समझौते के तहत अगर यह अनुबंध आठ साल तक बढ़ाया जाता है, तो इन्फोसिस लिबर्टी ग्लोबल को 2.5 अरब डॉलर की अनुमानित सेवाएं प्रदान करेगी।
आज घोषित किए गए सौदे में भी एआई का लाभ मिलेगा। यह लिबर्टी ग्लोबल के साथ किए गए सौदे के समान है। इसमें लिबर्टी ग्लोबल के ग्राहकों के लिए एआई-सक्षम डिजिटल मनोरंजन प्रदान करने के लिए टोपाज की पेशकश के साथ इन्फोसिस एआई का लाभ मिलता है।
इन्फोसिस की बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भी इस साल कई बड़े सौदे मिले हैं।