facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबक

इन्फोसिस ने किया 1.5 अरब डॉलर का अनुबंध

Infosys Latest News: अगस्त में इन्फोसिस और लंदन की दूरसंचार कंपनी लिबर्टी ग्लोबल ने शुरुआती पांच वर्षों के लिए 1.64 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Last Updated- September 15, 2023 | 11:19 PM IST
Infosys Q4 Results

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने एक वैश्विक कंपनी के साथ 15 साल के लिए 1.5 अरब डॉलर का अनुबंध किया है। इन्फोसिस ने उक्त ग्राहक का नाम नहीं बताया है और न ही यह जानकारी दी है कि वह नई ग्राहक है या मौजूदा।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि उसने इन्फोसिस प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) समाधानों का लाभ उठाते हुए आधुनिकीकरण और कारोबार परिचालन सेवाओं के साथ-साथ विकसित डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए एक वैश्विक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता यह कंपनियों द्वारा ‘मास्टर एग्रीमेंट’ में जाने पर निर्भर करेगा।

इस वित्त वर्ष में इन्फोसिस का यह पांचवां बड़ा सौदा है। मई में इसने ब्रिटेन की तेल एवं गैस कंपनी बीपी के साथ 1.5 अरब डॉलर का सौदा हासिल किया था। इसके बाद जून में इसने डांस्के बैंक के साथ 45.4 करोड़ डॉलर का दूसरा सौदा किया था।

जुलाई में इन्फोसिस ने मौजूदा रणनीतिक ग्राहक के साथ दो अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की थी। कंपनी ने इस ग्राहक के नाम का खुलासा नहीं किया था। अगस्त में इन्फोसिस और लंदन की दूरसंचार कंपनी लिबर्टी ग्लोबल ने शुरुआती पांच वर्षों के लिए 1.64 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

यह समझौता दूरसंचार कंपनी के डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को विकसित करने और उसे बढ़ाने के लिए किया गया है। इस विस्तारित सहयोग समझौते के तहत अगर यह अनुबंध आठ साल तक बढ़ाया जाता है, तो इन्फोसिस लिबर्टी ग्लोबल को 2.5 अरब डॉलर की अनुमानित सेवाएं प्रदान करेगी।

आज घोषित किए गए सौदे में भी एआई का लाभ मिलेगा। यह लिबर्टी ग्लोबल के साथ किए गए सौदे के समान है। इसमें लिबर्टी ग्लोबल के ग्राहकों के लिए एआई-सक्षम डिजिटल मनोरंजन प्रदान करने के लिए टोपाज की पेशकश के साथ इन्फोसिस एआई का लाभ मिलता है।

इन्फोसिस की बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भी इस साल कई बड़े सौदे मिले हैं।

First Published - September 15, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट