facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

इन्फोसिस ने किया 1.5 अरब डॉलर का अनुबंध

Infosys Latest News: अगस्त में इन्फोसिस और लंदन की दूरसंचार कंपनी लिबर्टी ग्लोबल ने शुरुआती पांच वर्षों के लिए 1.64 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Last Updated- September 15, 2023 | 11:19 PM IST
Infosys Q4 Results

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने एक वैश्विक कंपनी के साथ 15 साल के लिए 1.5 अरब डॉलर का अनुबंध किया है। इन्फोसिस ने उक्त ग्राहक का नाम नहीं बताया है और न ही यह जानकारी दी है कि वह नई ग्राहक है या मौजूदा।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि उसने इन्फोसिस प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) समाधानों का लाभ उठाते हुए आधुनिकीकरण और कारोबार परिचालन सेवाओं के साथ-साथ विकसित डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए एक वैश्विक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता यह कंपनियों द्वारा ‘मास्टर एग्रीमेंट’ में जाने पर निर्भर करेगा।

इस वित्त वर्ष में इन्फोसिस का यह पांचवां बड़ा सौदा है। मई में इसने ब्रिटेन की तेल एवं गैस कंपनी बीपी के साथ 1.5 अरब डॉलर का सौदा हासिल किया था। इसके बाद जून में इसने डांस्के बैंक के साथ 45.4 करोड़ डॉलर का दूसरा सौदा किया था।

जुलाई में इन्फोसिस ने मौजूदा रणनीतिक ग्राहक के साथ दो अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की थी। कंपनी ने इस ग्राहक के नाम का खुलासा नहीं किया था। अगस्त में इन्फोसिस और लंदन की दूरसंचार कंपनी लिबर्टी ग्लोबल ने शुरुआती पांच वर्षों के लिए 1.64 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

यह समझौता दूरसंचार कंपनी के डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को विकसित करने और उसे बढ़ाने के लिए किया गया है। इस विस्तारित सहयोग समझौते के तहत अगर यह अनुबंध आठ साल तक बढ़ाया जाता है, तो इन्फोसिस लिबर्टी ग्लोबल को 2.5 अरब डॉलर की अनुमानित सेवाएं प्रदान करेगी।

आज घोषित किए गए सौदे में भी एआई का लाभ मिलेगा। यह लिबर्टी ग्लोबल के साथ किए गए सौदे के समान है। इसमें लिबर्टी ग्लोबल के ग्राहकों के लिए एआई-सक्षम डिजिटल मनोरंजन प्रदान करने के लिए टोपाज की पेशकश के साथ इन्फोसिस एआई का लाभ मिलता है।

इन्फोसिस की बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भी इस साल कई बड़े सौदे मिले हैं।

First Published - September 15, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट