facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

इन्फोसिस का डैंस्क बैंक संग 45.4 करोड़ डॉलर में हुआ सौदा

कंपनी 20 करोड़ डॉलर में भारत में डैंस्क बैंक के आईटी केंद्र का भी अधिग्रहण करेगी

Last Updated- June 26, 2023 | 11:57 PM IST
Infosys Q4 Results

इन्फोसिस ने नॉर्डिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक – डैंस्क बैंक के साथ रणनीतिक सौदा किया है। यह सौदा बैंक की डिजिटल परिवर्तन की योजनाओं के स्तर और गति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

पांच साल की अवधि वाला यह सौदा अनुमानित रूप से 45.4 करोड़ डॉलर का है। इसमें एक अतिरिक्त वर्ष के लिए अधिकतम तीन बार के नवीनीकरण का विकल्प भी होगा। यह अधिग्रहण वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

डेनमार्क का डैंस्क बैंक व्यक्तिगत और कारोबारी ग्राहकों के साथ-साथ बड़े कॉरपोरेट और संस्थागत ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग डैंस्क बैंक को बेहतर ग्राहक अनुभव, परिचालन उत्कृष्टता और अगली पीढ़ी के समाधानों द्वारा संचालित आधुनिक प्रौद्योगिकी परिदृश्य के प्रति उसकी रणनीतिक प्राथमिकताओं को हासिल करने में मदद करेगा।

इस सहयोग के तहत इन्फोसिस लगभग 20 करोड़ डॉलर में भारत में डैंस्क बैंक के आईटी केंद्र का भी अधिग्रहण करेगी, जहां 1,400 से अधिक पेशेवर लोग कार्यरत हैं। इन्फोसिस ने कहा कि वह जेनरेटिव एआई पर निर्मित सेवाओं, समाधानों और प्लेटफार्मों के एआई-फर्स्ट सेट इन्फोसिस टोपाज द्वारा संचालित उसके आईटी परिचालन और क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाकर बैंक के डिजिटल कार्यक्रम को गति प्रदान करेगी।

वर्ष 2012 में शुरू और बेंगलूरु मुख्यालय वाली डैंस्क आईटी ऐंड सपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डीआईटी) डैंस्क बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

डैंस्क बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी फ्रैंस वोल्डर्स ने कहा कि हमारी ‘फॉरवर्ड ’28’ रणनीति डिजिटल युग में डैंस्क बैंक के अग्रणी बैंक बनने की स्पष्ट महत्वाकांक्षाएं निर्धारित करती है। यह डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी में खासे निवेशों द्वारा समर्थित है।

इसमें ग्राहकों से रुबरु होने वाले हमारे डिजिटल समाधानों को और ज्यादा विकसित करने की योजना तथा बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए हमारे प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण शामिल है।

इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि इन्फोसिस मुख्य कारोबार को अधिक डिजिटल, क्लाउड और डेटा क्षमताओं के साथ मजबूत करने के लिए डैंस्क बैंक के साथ सहयोग करेगी।

उन्होंने कहा कि इससे डैंस्क बैंक को जेनरेटिव एआई सहित एआई में दमदार प्रगति का उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों के लिए और अधिक महत्व सृजित करने में मदद मिलेगी।

First Published - June 26, 2023 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट