कंपनियां

Infosys ने ग्लोबल कंपनी के साथ 15 साल के लिए किया 1.5 अरब डॉलर का सौदा, शेयर चढ़े

इससे पहले, अमेरिकी चिप मेकर Nvidia ने जेनरेटर एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए Reliance Industries और TCS के साथ AI पार्टनरशिप की घोषणा की थी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2023 | 1:43 PM IST

भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys ने एक ग्लोबल कंपनी के साथ 15 अरब डॉलर का सौदा किया है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि यह सौदा 15 साल के लिए होगा।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस सौदे के तहत इंफोसिस कंपनी के प्लेटफार्मों और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉल्यूशंस का लाभ उठाते हुए बेहतर डिजिटल एक्सपीरिएंस और बिजनेस ऑपरेटिंग सर्विस प्रदान करेगी।

हालांकि, Infosys ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह कौन सी कंपनी है जिसके साथ यह सौदा कर रही है।

महीने की शुरुआत में, अमेरिकी चिप मेकर एनवीडिया (Nvidia) ने जेनरेटर एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए भारतीय समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ) और टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ AI पार्टनरशिप की घोषणा की।

Also Read: SpiceJet ने किया क्रेडिट सुइस को 15 लाख डॉलर का पेमेंट, 3% से ज्यादा चढ़े शेयर

जुलाई में, Infosys ने पांच साल के लिए AI और ऑटोमेशन सर्विस प्रदान करने के लिए एक मौजूदा ग्राहक के साथ 2 अरब डॉलर का समझौता किया था।

बता दें कि कंपनी के शेयर BSE पर दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर 5.10 अंक बढ़कर 1511.85 अंक पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में 0.34% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंपनी के शेयर ऊंचे स्तर पर थे, जिससे इस साल अब तक Nifty IT index में 15.46% की वृद्धि के मुकाबले स्टॉक का घाटा 0.1% तक कम हो गया है।

Also Read: Xiaomi की सप्लायर कंपनी खोलेगी भारत में प्लांट, सस्ते 5G फोन का बढ़ेगा प्रोडक्शन

First Published : September 15, 2023 | 1:43 PM IST