facebookmetapixel
US ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारीभारत को सस्ता तेल और गैस देगा कनाडाः हॉजसनDefence Jobs: डिफेंस सेक्टर में नौकरियों की बहार, 30% तक बढ़ी सैलरी

भारत में होगी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मोबिलिटी प्रदर्शनी

सतत मोबिलिटी सोल्यूशन और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए भारत में होगी मेगा मोबिलिटी प्रदर्शनी, 50+ देशों की भागीदारी और 5 लाख अतिथियों के आने की उम्मीद

Last Updated- November 06, 2024 | 11:59 PM IST
Auto Expo 2025

भारत विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मोबिलिटी प्रदर्शनी – भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 3025 आयाजित करेगा। यह सतत मोबिलिटी सोल्यूशन अपनाने को बढ़ावा देने के साथ आवश्यक आधारभूत ढांचे को बढ़ाने का प्रयास होगा।

भारत की महत्वाकांक्षी सालाना मोटर प्रदर्शनी का आयोजन मेगा मोबिलिटी प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण के अंतर्गत किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक होगी।

यह तीन स्थलों – दिल्ली के भारत मंडपम, दिल्ली के यशोभूमि (इंडिया इंटरनैशनल कंवेंशन ऐंड एक्सपो सेंटर) और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित होगी। यह प्रदर्शनी 2,00,000 लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र में होगी। इसमें नौ से अधिक शो होंगे। इसमें 5,00,000 अतिथि आएंगे। इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह मोबिलिटी प्रदर्शनी भारत के मोबिलिटी क्षेत्र का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। यह प्रदर्शनी उद्योग को इस क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों के लिए रोडमैप उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय मंत्री वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस महत्त्वपूर्ण प्रदर्शनी की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में विदेशी कंपनियों से शीघ्र अति शीघ्र भारत मोबिलिटी एक्सपो में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने उद्योग से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए त्वरित बदलाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

भारत वैश्विक रूप से प्रमुख आटोमोटिव मोबिलिटी का हब है। भारत में वाहन उद्योग 240 लाख अरब डॉलर का है और इसकी देश के विनिर्माण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वाहन उद्योग की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।

First Published - November 6, 2024 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट