facebookmetapixel
क्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदा

Wedding trade: सर्दियों में 48 लाख शादियां, होगा लाखों करोड़ का कारोबार

नवंबर दिसंबर में शादियों के सीजन से 5.9 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान

Last Updated- September 30, 2024 | 3:34 PM IST
Bet on these stocks to mint money on your friend’s big fat Indian wedding शादियों के सीजन में इन शेयरों पर लगाएं दांव, दोस्त की सजेगी डोली मगर आपकी भी भरेगी झोली

इस साल सर्दियों में 12 नवंबर से शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में पिछले साल की तुलना में अधिक शादियां होने का अनुमान है। जिससे इस साल शादियों के सीजन का कारोबार भी बढ़ने की उम्मीद है। इस साल अधिक शादियां होने की वजह पिछले साल की तुलना में शुभ तिथियां ज्यादा होना है।

इस साल सर्दियों के सीजन में कितनी होगी शादियां?

कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस साल सर्दियों के सीजन यानी नवंबर-दिसंबर के दौरान शादियों को लेकर एक अध्ययन किया है। जिसमें कैट ने इस सीजन में 48 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल इसी सीजन में 35 लाख शादियां हुई थी। इस साल ज्यादा शादियां होने की वजह शुभ तिथियां अधिक होना है। इस सीजन में कुल 18 शुभ तिथियां हैं, जबकि पिछले साल 11 ही शुभ तिथियां थी।

कैट की वेद एवं आध्यात्मिक कमेटी के संयोजक आचार्य दुर्गेश तारे के अनुसार इस वर्ष शादी का सीजन 12 नवंबर, देव उठनी एकादशी से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। नवंबर में शुभ तिथियां 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 हैं, जबकि दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, और 16 हैं। इसके बाद विवाह कार्यक्रम लगभग एक महीने तक रुक जाएंगे और जनवरी 2025 के मध्य से मार्च तक फिर शुरू होंगे।

शादियों के सीजन में कितना होगा कारोबार?

कैट ने इस सीजन में होने वाली 48 लाख शादियों से 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया है। इस कारोबार में शादियों से जुड़ी सेवाओं और वस्तुओं पर होने वाला खर्च शामिल है। कैट के मुताबिक पिछले साल इसी सीजन में 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने बताया कि 10 लाख शादियों पर प्रति शादी 3 लाख रुपये, 10 लाख शादियां पर प्रति शादी 6 लाख रुपये और 10 लाख शादियां पर प्रति शादी 10 लाख रुपये खर्च होंगे। 10 लाख शादियां ऐसी होंगी, जिनमें प्रत्येक शादी पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही 7 लाख शादियों पर प्रति शादी 25 लाख रुपये खर्च होंगे। करीब एक लाख बहुत महंगी शादियां भी होंगी। जिनमें से 50 हजार पर प्रति शादी 50 लाख रुपये और 50 हजार पर प्रति शादी 1 करोड़ रुपये या इससे अधिक खर्च होंगे।

First Published - September 30, 2024 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट