facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Steel Import: स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की तैयारी

वाणिज्य मंत्रालय ने इस्पात मंत्रालय से आंकड़े मांगे; शुल्क बढ़ने से एमएसएमई पर प्रभाव की आशंका

Last Updated- December 09, 2024 | 10:39 PM IST
Vehicle companies protest against security duty on steel import, differences over self-reliance वाहन कंपनियों का स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क का विरोध, आत्मनिर्भरता को लेकर मतभेद

वाणिज्य मंत्रालय चुनिंदा स्टील उत्पादों पर सुरक्षा शुल्क लगाए जाने के अनुरोध पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दरअसल इस्पात मंत्रालय ने चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जापान और अन्य देशों से अलॉय (मिश्र धातुओं) का आयात तेजी से बढ़ने के कारण यह शुल्क लगाने का अनुरोध किया है।

हालांकि, वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी शुल्क लगाने से स्टील के दामों में उछाल आ सकता है और ऐसे में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहलू पर विचार किया जा रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले व्यापार उपचार महानिदेशालय ) ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए इस्पात मंत्रालय से संबंधित आंकड़े मांगे हैं। उक्त अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम मसले का आकलन कर रहे हैं। एमएसएमई की अपनी चिंताएं हैं और यह निदेशालय इस पर भी नजर रख रहा है। हमने इस्पात मंत्रालय से आंकड़े मांगे हैं।’

सुरक्षा शुल्क अस्थायी शुल्क होता है जिसे संबंधित देश आयात बढ़ने पर घरेलू उद्योग को बचाने के लिए लगाता है। इस्पात मंत्रालय ने बीते महीने वाणिज्य मंत्रालय से समस्त फ्लैट स्टील उत्पाद मूल्य श्रृंखला पर दो साल के लिए 25 फीसदी सुरक्षा शुल्क लगाने का अनुरोध किया था।

First Published - December 9, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट