facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

Retail Shopping Malls: चढ़ा शॉपिंग मॉल का खुमार, चौथी तिमाही में तेज विस्तार

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के शीर्ष 8 शहरों में 2023 में कोविड के बाद सबसे ज्यादा 59 लाख वर्गफुट जगह की आपूर्ति हुई है।

Last Updated- January 10, 2024 | 10:05 PM IST
Mall

रिटेल शॉपिंग मॉल का 2023 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में तेज विस्तार हुआ है। कुशमैन ऐंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान भारत के रिटेल शॉपिंग मॉलों में 31 लाख वर्गफुट जगह जुड़ी है।

अगर खरीदारी की बात करें तो मॉलों ने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव दिए हैं और इसने ग्राहकों द्वारा खरीदारी करने के फैसले में अहम भूमिका निभाई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के शीर्ष 8 शहरों में 2023 में कोविड के बाद सबसे ज्यादा 59 लाख वर्गफुट जगह की आपूर्ति हुई है। 2019 में इन्हीं शहरों में ग्रेड ए और ग्रेड बी प्लस मॉलों में करीब 50 लाख वर्गफुट नई जगह की आपूर्ति हुई थी।

कुशमैन और वेकफील्ड ने जिन 8 शहरों का अध्ययन किया है, उनमें मुंबई-एमएमआर, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद शामिल हैं।

भारत के बड़े और मध्यम आकार के शहरों में अधिक से अधिक लोग फैंसी मॉल में जाना पसंद करते हैं। इस वजह से, आठ मुख्य शहरों में वास्तव में अच्छे मॉल में केवल 2-9% खाली जगह है।

क्योंकि बहुत से लोग मॉल का उपयोग करना चाहते हैं और वहां अधिक खाली स्थान नहीं हैं, डेवलपर्स अधिक मॉल बना रहे हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के खुदरा प्रभारी सौरभ शतदल के अनुसार, खुदरा विक्रेता भी उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं और भारत में अच्छे कारोबारी माहौल में रुचि रखते हैं।

बड़े भारतीय खुदरा विक्रेताओं ने 2023 में अधिक स्टोर खोले हैं। अब, वे और भी अधिक विस्तार करना चाहते हैं, खासकर छोटे शहरों में।

First Published - January 10, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट