facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

MF Husain: गांव की मिट्टी से निकली पेंटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹118 करोड़ में हुई नीलामी

साल 1954 में बनी यह पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है। इसमें हुसैन ने भारतीय गांव की ज़िंदगी के 13 अलग-अलग दृश्यों को दिखाया है।

Last Updated- March 20, 2025 | 7:25 PM IST
MF Husain

मशहूर भारतीय कलाकार मक़बूल फिदा हुसैन की ऐतिहासिक पेंटिंग Untitled (Gram Yatra) ने आधुनिक भारतीय कला के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पेंटिंग न्यूयॉर्क के क्रिस्टीज़ नीलामी घर में 118.7 करोड़ रुपये (13.75 मिलियन डॉलर) में बिकी। यह अब तक किसी आधुनिक भारतीय कला के लिए सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले अमृता शेरगिल की 1937 में बनी पेंटिंग The Story Teller को 61.8 करोड़ रुपये में बेचा गया था, जो सितंबर 2023 में रिकॉर्ड बना चुकी थी।

न्यूयॉर्क के रॉकफेलर सेंटर में जैसे ही नीलामी की हथौड़ी इस पेंटिंग की बिक्री के लिए गिरी, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसे एक गुमनाम संस्था ने खरीदा।

क्रिस्टीज़ में साउथ एशियन मॉडर्न एंड कंटेम्पररी आर्ट के प्रमुख निशाद अवरी ने कहा, “यह ऐतिहासिक पल है और दक्षिण एशियाई आधुनिक कला बाजार की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है।” हुसैन की इससे पहले सबसे महंगी पेंटिंग Untitled (Reincarnation) थी, जो पिछले साल लंदन में करीब 26.8 करोड़ रुपये (3.1 मिलियन डॉलर) में बिकी थी।

पेंटिंग में गांव की कहानी

साल 1954 में बनी यह पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है। इसमें हुसैन ने भारतीय गांव की ज़िंदगी के 13 अलग-अलग दृश्यों को दिखाया है। पेंटिंग के बीच में एक पुरुष और महिला बैलगाड़ी पर बैठे हैं, जो भारत के कृषि जीवन को दर्शाता है। इसके आसपास महिलाएं गाय का दूध दुहती, अनाज पीसती और बच्चों की देखभाल करती नज़र आती हैं। एक किसान की छवि भी दिखाई गई है, जो ज़मीन को ऊपर उठाते हुए देश की नींव का प्रतीक है।

पेंटिंग का सफर

यह पेंटिंग अपने आप में भी एक रोचक सफर तय कर चुकी है। 1954 में बनकर तैयार होने के बाद, यह भारत से नॉर्वे चली गई। नॉर्वे के डॉक्टर लियोन एलियास वोलोडार्स्की ने इसे खरीदा था। वे दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए एक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र खोलने आए थे। बाद में उन्होंने यह पेंटिंग 1964 में ओस्लो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को दान कर दी। अब इस पेंटिंग की नीलामी से मिली रकम अस्पताल में डॉक्टरों के प्रशिक्षण में खर्च की जाएगी।

हुसैन की कला में वैश्विक प्रभाव

इस पेंटिंग के दोबारा सामने आने से कला प्रेमियों में काफी उत्साह है। इसमें यूरोपीय और पूर्वी एशियाई कला शैलियों का असर दिखता है। 1952 में चीन यात्रा के दौरान हुसैन ने कलाकार शू बेइहॉन्ग और ची बाईशी से मुलाकात की थी। उनके ब्रशवर्क की झलक ग्राम यात्रा में मिलती है। 1953 में यूरोप जाकर उन्होंने पिकासो, मतीस, पॉल क्ली और मोदिग्लियानी जैसे कलाकारों के काम को भी करीब से देखा।

फिर भी, हुसैन की यह कृति भारतीय संस्कृति और गांव की मिट्टी से जुड़ी हुई है। निशाद अवरी कहते हैं, “अगर आप एक ऐसी पेंटिंग ढूंढ रहे हैं जो आधुनिक दक्षिण एशियाई कला को परिभाषित करे, तो यह वही है।”

First Published - March 20, 2025 | 7:20 PM IST

संबंधित पोस्ट