facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Medical Devices: मेडिकल उपकरण के लिए आया सिंगल विंडो पोर्टल

भारत में व्यापार सुगमता बढ़ाने के लिए एकल खिड़की प्रणाली शुरू

Last Updated- January 02, 2024 | 9:53 PM IST
National Medical Devices Policy 2023 gets Centre’s green light

केंद्र सरकार ने देश में चिकित्सा उपकरणों के आयात, नैदानिक जांच, परीक्षण आदि को सुव्यवस्थित करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली शुरू की है। भारत के औषधि महानियंत्रक राजीव रघुवंशी ने 1 जनवरी को जारी एक नोटिस में कहा कि राष्ट्रीय एकल खिड़की व्यवस्था (एनएसडब्ल्यूएस) स्थापित की गई है, जो एक वास्तविक एकल खिड़की प्रणाली है। यह निवेशकों की सभी मंजूरियों के लिए एकल मंच है, जिससे व्यापार सुगमता होगी।

इस पोर्टल को आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने तैयार किया है। इसमें नैदानिक जांच, परीक्षण, मूल्यांकन, प्रदर्शन या प्रशिक्षण जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए चिकित्सा उपकरणों के निर्माण या आयात के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र और लाइसेंस के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल मौजूदा सुगम पोर्टल से अलग होगा। इसमें कहा गया है पुराने पोर्टल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा। एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल मेडिकल उपकरणों की मंजूरी, लाइसेंसों, पंजीकरणों, मंजूरियों आदि की सुविधा प्रदान करेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 के बजट भाषण में इनवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल (आईसीसी) स्थापित किए जाने की घोषणा की थी। सीडीएससीओ ने नोटिस में कहा है कि प्रस्तावित आईसीसी को निवेशकों, उद्यमियों और कारोबारियों के लिए एनएसडब्ल्यूएस नाम से ऑनलाइन पोर्टल के रूप में विकसित किया गया है।

एनएसडब्ल्यूएस से निवेशक भारत में कारोबार शुरू करने से पहले ही आवेदन, स्थिति की जांच और मंजूरियां हासिल करने की सुविधा पा सकेंगे। निवेशकों को अब कई आईटी प्लेटफॉर्मों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और विभिन्न हिस्सेदारों से मंजूरियां मिल सकेंगी।

भारत को 2030 तक 50 अरब डॉलर के मेडिकल उपकरणों की जरूरत होगी। देश में करीब 7.6 अरब डॉलर के मेडिकल उपकरणों का उत्पादन होता है, जिसमें से करीब 3.4 अरब डॉलर का निर्यात हो जाता है। देश में मेडिकल उपकरणों की सालाना मांग 12 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जिसमें से 7.6 अरब डॉलर के उपकरणों का आयात किया जाता है। इस तरह भारत के मेडिकल उपकरणों की जरूरत का करीब 70 प्रतिशत आयात होता है।

First Published - January 2, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट