उद्योग

मध्य प्रदेश में आएगा 23,000 करोड़ रुपये का निवेश, CM मोहन यादव ने 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया

कॉन्क्लेव के दौरान अशोक लेलैंड और आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच 600 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत रक्षा उपकरणों का निर्माण किया जाएगा।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- July 21, 2024 | 10:40 PM IST

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में करीब 23,000 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है जिससे 50,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगारों का मार्ग प्रशस्त हुआ है। शनिवार को जबलपुर में आयोजित क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव (RIC) में बड़े उद्योगों ने जहां करीब 18,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए वहां MSME क्षेत्र से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘हमने 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना हमारी प्राथमिकता होगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में रक्षा उपकरण निर्माण, टेक्सटाइल्स, फार्मा और पर्यटन आदि क्षेत्रों में नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने 29 औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन किया और 30 इकाइयों का भूमि पूजन किया। इनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और करीब 4,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। 265 नए उद्योगों को 340 एकड़ जमीन के आवंटन के आशय पत्र भी सौंपे गए। इन उद्योगों में करीब 1,800 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जबलपुर में एक उत्कृष्ट रेडीमेड एंड टेक्सटाइल स्किल सेंटर की स्थापना करने की भी घोषणा की।

कॉन्क्लेव के दौरान अशोक लेलैंड और आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच 600 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत रक्षा उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। इसे अहम निवेश बताते हुए मुख्यंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में तोपें ही बनाई जाती थीं लेकिन अब टंक भी बनाए जाएंगे।

प्रदेश को मिले बड़े निवेश प्रस्तावों की बात करें तो एसआरएफ समूह ने फार्मा क्षेत्र में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा, हाइडेलबर्ग सीमेंट ने 1,500 करोड़ रुपये, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल ने 1,500 करोउ़ रुपये और लोहिया समूह ने 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंशा जताई।
उद्योगपतियों को फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेश सम्मेलन में आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश उद्योगपतियो को श्रम, भूमि और सब्सिडी के रूप में समुचित प्रोत्साहन मुहैया करा रहा है।

First Published : July 21, 2024 | 10:39 PM IST