facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

नई तकनीकों को अपनाने के मामले में दुनिया से आगे निकलने को तैयार भारतीय कंपनियां: WEF रिपोर्ट का बड़ा खुलासा

भारत में बिग डेटा विशेषज्ञ, AI और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ, और सिक्योरिटी मैनेजमेंट विशेषज्ञ जैसे जॉब्स तेजी से बढ़ेंगे

Last Updated- January 08, 2025 | 7:31 PM IST
Future jobs in India

भारतीय कंपनियां नई तकनीकों को अपनाने में दुनिया से आगे निकलने को तैयार हैं। विश्व आर्थिक मंच (WEF) की लेटेस्ट फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की कंपनियां AI, रोबोटिक्स, और ऊर्जा तकनीकों जैसे क्षेत्रों में जमकर निवेश कर रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 35% भारतीय कंपनियां मानती हैं कि सेमीकंडक्टर्स और कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी उनके बिज़नेस को पूरी तरह बदल सकती हैं, जबकि यह आंकड़ा दुनिया भर में सिर्फ 20% है। इसी तरह, 21% भारतीय नियोक्ता क्वांटम और एन्क्रिप्शन तकनीक को अहम मानते हैं, जबकि दुनिया में यह आंकड़ा 12% है।

कौन-से जॉब रोल्स होंगे हिट?

भारत में बिग डेटा विशेषज्ञ, AI और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ, और सिक्योरिटी मैनेजमेंट विशेषज्ञ जैसे जॉब्स तेजी से बढ़ेंगे। ये न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के ट्रेंड्स से मेल खाते हैं। टैलेंट की कमी से निपटने के लिए भारतीय कंपनियां नए-नए तरीके अपना रही हैं।

  • 67% कंपनियां नई और विविध टैलेंट पूल पर फोकस कर रही हैं।
  • 30% कंपनियां डिग्री की शर्त हटाकर स्किल्स पर जोर दे रही हैं।
  • दुनिया भर में ये आंकड़े क्रमश: 47% और 19% हैं।

भारत में AI स्किल्स की डिमांड क्यों बढ़ रही है?

AI स्किल्स की डिमांड में भारत और अमेरिका टॉप पर हैं। लेकिन फर्क यह है कि अमेरिका में लोग खुद इसकी पढ़ाई में दिलचस्पी ले रहे हैं, जबकि भारत में कॉर्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को AI सिखाने के लिए निवेश कर रही हैं।

Also Read: Steel Prices: 2025 में स्टील के दाम छू सकते हैं नई ऊंचाई! CRISIL की रिपोर्ट में बड़ा दावा

2030 तक भारत में क्या बदलेगा?

रिपोर्ट बताती है कि 2030 तक डिजिटल तकनीकों का विस्तार, जलवायु बदलाव से जुड़े कदम, और भू-राजनीतिक तनाव भारत में नौकरियों को नया रूप देंगे। इसके अलावा, भारत की युवा आबादी का बड़ा योगदान रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले सालों में भारत और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों से ग्लोबल वर्कफोर्स में दो-तिहाई लोग शामिल होंगे।

दुनिया में नौकरियों का हाल

रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक 170 मिलियन नई नौकरियां बनेंगी, लेकिन 92 मिलियन नौकरियां खत्म भी होंगी। मतलब, 78 मिलियन नई नौकरियां जुड़ेंगी। नए जॉब्स में किसान, डिलीवरी ड्राइवर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, और केयरगिवर्स जैसे रोल्स होंगे। वहीं, कैशियर और एडमिन असिस्टेंट जैसे रोल्स AI के चलते कम हो जाएंगे।

स्किल्स का गैप बना सबसे बड़ी चुनौती

रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 40% मौजूदा स्किल्स में बदलाव की जरूरत होगी। 63% नियोक्ता मानते हैं कि यही उनके बिज़नेस को बदलने में सबसे बड़ा रोड़ा है। इस रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि भविष्य की नौकरियां उन्हीं के पास होंगी, जो नई तकनीकों और स्किल्स को अपनाने के लिए तैयार हैं। भारत इस रेस में न सिर्फ शामिल है, बल्कि कई मायनों में आगे भी।

First Published - January 8, 2025 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट