facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

भारत में फैमिली ऑफिसों की संख्या में भारी उछाल, 2018 के 45 से 2024 में पहुंची 300 के करीब

कंसल्टेंसी फर्म PwC के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह वर्षों में फैमिली ऑफिसों की संख्या लगभग सात गुना बढ़ी है।

Last Updated- September 05, 2024 | 4:21 PM IST
India's office market

अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों और परिवारों की संपत्ति का मैनेजमेंट करने के लिए स्थापित फैमिली ऑफिसों की संख्या में भारत में तेजी से इजाफा हुआ है। कंसल्टेंसी फर्म PwC के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह वर्षों में फैमिली ऑफिसों की संख्या लगभग सात गुना बढ़ी है।

2018 में जहां भारत में सिर्फ 45 फैमिली ऑफिस थे, वहीं 2024 तक यह संख्या बढ़कर लगभग 300 हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वृद्धि का मुख्य कारण वेल्थ मैनेजमेंट और सक्सेशन प्लानिंग के प्रति परिवारों का अधिक संगठित और पेशेवर दृष्टिकोण अपनाना है।

वोडहाउस कैपिटल की को-फाउंडर श्रीबोनी हरलालका ने कहा, “फैमिली ऑफिसों की संख्या में वृद्धि इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने निवेश को डायवर्सिफाई किया है, ऑपरेशंस को प्रोफेशनलाइज किया है और सक्सेशन प्लानिंग और परोपकार पर अधिक ध्यान दिया है।”

भारत के प्रमुख फैमिली ऑफिस

भारत में मल्टी-फैमिली ऑफिस भी तेजी से उभर रहे हैं, जो कई फैमिली ऑफिसों के साथ मिलकर उन्हें वेल्थ मैनेजमेंट और एडवाइजरी सेवाएं प्रदान करते हैं। भारत के कुछ प्रमुख फैमिली ऑफिसों में कैटामारन वेंचर्स, प्रेमजी इन्वेस्ट, शुभकम वेंचर्स, नटराजन सेखसरिया फैमिली ऑफिस और नदाथुर होल्डिंग्स शामिल हैं।

ट्रैक्सन के अनुसार, कैटामारन वेंचर्स, जिसे इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति संचालित करते हैं, का निवेश पोर्टफोलियो काफी विविध है, जिसमें ACKO, Reddit, SpaceX और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। अज़ीम प्रेमजी द्वारा संचालित प्रेमजी इन्वेस्ट ने लेंसकार्ट, कैनवा और डेजर्व जैसी कंपनियों में निवेश किया है।

नटराजन सेखसरिया फैमिली ऑफिस, जिसे अंबुजा सीमेंट्स के पूर्व चेयरमैन ने स्थापित किया है, ने नायका, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और पिलग्रिम जैसी कंपनियों में रणनीतिक निवेश किया है। इसी तरह, इंफोसिस के सह-संस्थापक नदाथुर राघवन द्वारा समर्थित नदाथुर होल्डिंग्स ने मेडि असिस्ट और अमागी जैसे उद्यमों का समर्थन किया है।

भारतीय फैमिली ऑफिस प्रबंधित कर रहे $30 बिलियन की संपत्ति

हालांकि प्रत्येक फैमिली ऑफिस के तहत प्रबंधित संपत्ति (AUM) का सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान है कि भारत में फैमिली ऑफिसों की कुल AUM लगभग $30 बिलियन है। यह आंकड़ा वैश्विक फैमिली ऑफिसों के कुल AUM, जो लगभग $6 ट्रिलियन के करीब है, की तुलना में काफी छोटा है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगले तीन वर्षों में भारत में फैमिली ऑफिसों की AUM में 14 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ वृद्धि की उम्मीद है, जिससे यह 1.5 गुना तक बढ़ सकती है।

First Published - September 5, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट