facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

भारत में फैमिली ऑफिसों की संख्या में भारी उछाल, 2018 के 45 से 2024 में पहुंची 300 के करीब

कंसल्टेंसी फर्म PwC के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह वर्षों में फैमिली ऑफिसों की संख्या लगभग सात गुना बढ़ी है।

Last Updated- September 05, 2024 | 4:21 PM IST
India's office market

अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों और परिवारों की संपत्ति का मैनेजमेंट करने के लिए स्थापित फैमिली ऑफिसों की संख्या में भारत में तेजी से इजाफा हुआ है। कंसल्टेंसी फर्म PwC के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह वर्षों में फैमिली ऑफिसों की संख्या लगभग सात गुना बढ़ी है।

2018 में जहां भारत में सिर्फ 45 फैमिली ऑफिस थे, वहीं 2024 तक यह संख्या बढ़कर लगभग 300 हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वृद्धि का मुख्य कारण वेल्थ मैनेजमेंट और सक्सेशन प्लानिंग के प्रति परिवारों का अधिक संगठित और पेशेवर दृष्टिकोण अपनाना है।

वोडहाउस कैपिटल की को-फाउंडर श्रीबोनी हरलालका ने कहा, “फैमिली ऑफिसों की संख्या में वृद्धि इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने निवेश को डायवर्सिफाई किया है, ऑपरेशंस को प्रोफेशनलाइज किया है और सक्सेशन प्लानिंग और परोपकार पर अधिक ध्यान दिया है।”

भारत के प्रमुख फैमिली ऑफिस

भारत में मल्टी-फैमिली ऑफिस भी तेजी से उभर रहे हैं, जो कई फैमिली ऑफिसों के साथ मिलकर उन्हें वेल्थ मैनेजमेंट और एडवाइजरी सेवाएं प्रदान करते हैं। भारत के कुछ प्रमुख फैमिली ऑफिसों में कैटामारन वेंचर्स, प्रेमजी इन्वेस्ट, शुभकम वेंचर्स, नटराजन सेखसरिया फैमिली ऑफिस और नदाथुर होल्डिंग्स शामिल हैं।

ट्रैक्सन के अनुसार, कैटामारन वेंचर्स, जिसे इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति संचालित करते हैं, का निवेश पोर्टफोलियो काफी विविध है, जिसमें ACKO, Reddit, SpaceX और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। अज़ीम प्रेमजी द्वारा संचालित प्रेमजी इन्वेस्ट ने लेंसकार्ट, कैनवा और डेजर्व जैसी कंपनियों में निवेश किया है।

नटराजन सेखसरिया फैमिली ऑफिस, जिसे अंबुजा सीमेंट्स के पूर्व चेयरमैन ने स्थापित किया है, ने नायका, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और पिलग्रिम जैसी कंपनियों में रणनीतिक निवेश किया है। इसी तरह, इंफोसिस के सह-संस्थापक नदाथुर राघवन द्वारा समर्थित नदाथुर होल्डिंग्स ने मेडि असिस्ट और अमागी जैसे उद्यमों का समर्थन किया है।

भारतीय फैमिली ऑफिस प्रबंधित कर रहे $30 बिलियन की संपत्ति

हालांकि प्रत्येक फैमिली ऑफिस के तहत प्रबंधित संपत्ति (AUM) का सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान है कि भारत में फैमिली ऑफिसों की कुल AUM लगभग $30 बिलियन है। यह आंकड़ा वैश्विक फैमिली ऑफिसों के कुल AUM, जो लगभग $6 ट्रिलियन के करीब है, की तुलना में काफी छोटा है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगले तीन वर्षों में भारत में फैमिली ऑफिसों की AUM में 14 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ वृद्धि की उम्मीद है, जिससे यह 1.5 गुना तक बढ़ सकती है।

First Published - September 5, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट