facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

Heatwave Impact: भयंकर गर्मी से AC की मांग में उछाल, छोटे शहरों में बढ़ी बिक्री; ब्लू स्टार और वोल्टास को बड़ा फायदा

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) का अनुमान है कि 2030 तक भारत में एयर कंडीशनर यूनिट्स की संख्या 240 मिलियन तक पहुंच सकती है, जो कि 2024 में 93 मिलियन थी।

Last Updated- March 28, 2025 | 3:06 PM IST
air conditioner
Representative image

Heatwave Impact: देशभर में जारी ऐतिहासिक गर्मी और आने वाले महीनों में तापमान के और बढ़ने की भविष्यवाणी ने एयर कंडीशनर (AC) की मांग को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है। एसी निर्माता कंपनियों को इस गर्मी के मौसम में बिक्री में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है।

ब्लू स्टार को छोटे शहरों से मिल रही बड़ी मांग

ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक B Thiagarajan ने बताया कि इस समर सीजन में कंपनी को 30 फीसदी तक ग्रोथ की उम्मीद है। खास बात यह है कि छोटे शहरों में बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा, “लोग अब अस्पतालों, शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में एसी के इस्तेमाल के आदी हो गए हैं, इसलिए उन्हें अपने घरों में भी एसी की जरूरत महसूस होने लगी है।”

कंसल्टिंग फर्म EY के मुताबिक, भारत में अभी भी सिर्फ 10 फीसदी घरों में ही एसी है, जबकि चीन में यह आंकड़ा 68 फीसदी और थाईलैंड में 38 फीसदी है। लेकिन बढ़ते शहरीकरण और बार-बार पड़ रही घातक हीटवेव के चलते कूलिंग सिस्टम की मांग लगातार बढ़ रही है, भले ही देश में उपभोक्ता खर्च में गिरावट दर्ज की जा रही हो।

2030 तक 240 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकती है संख्या

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) का अनुमान है कि 2030 तक भारत में एयर कंडीशनर यूनिट्स की संख्या 240 मिलियन तक पहुंच सकती है, जो कि 2024 में 93 मिलियन थी।

Thiagarajan ने बताया कि खराब वेंटिलेशन और घनी आबादी वाले इलाकों में बंद घरों की गर्मी भी एसी की बिक्री बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल लगभग 40 फीसदी एसी बिक्री कंज़्यूमर फाइनेंसिंग स्कीम्स जैसे क्रेडिट और ‘बाय नाउ, पे लेटर’ विकल्पों के जरिए हुई।

भारत के संपन्न वर्ग भी अब ऐसी तकनीकों वाले एसी खरीद रहे हैं जो वाई-फाई से जुड़े होते हैं या वॉयस कमांड से संचालित होते हैं।

वोल्टास का ग्रामीण भारत में विस्तार का प्लान

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास लिमिटेड के सीईओ प्रदीप बक्शी ने बताया कि पिछले साल की मजबूत मांग इस साल भी बनी रहने की उम्मीद है। कंपनी अब टियर-2 और टियर-3 शहरों से आगे बढ़ते हुए ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

बाजार से मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स

Nomura Holdings Inc के विश्लेषकों सिद्धार्थ बेरा और कपिल सिंह के अनुसार, अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच वोल्टास की वॉल्यूम ग्रोथ 35 फीसदी रही, जो इंडस्ट्री एवरेज से कहीं ज्यादा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है, जबकि ब्लू स्टार के शेयर 70 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं।

अभी और बढ़ेगी गर्मी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च से मई के बीच सामान्य से ज्यादा हीटवेव वाले दिन देखने को मिल सकते हैं। फरवरी 2025 देश का दूसरा सबसे गर्म फरवरी महीना रहा है। भारत में आमतौर पर मानसून से पहले गर्मी अपने चरम पर होती है, और जून से मानसून सीज़न की शुरुआत होती है।

First Published - March 28, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट