facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

Medical Devices: भारत में पुराने मेडिकल उपकरणों के आयात पर बनेगा नया नियम, सरकार ने शुरू की चर्चा

केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय समिति ने रिफर्बिश्ड मेडिकल उपकरणों के आयात के लिए नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू की।

Last Updated- August 21, 2025 | 9:13 AM IST
National Medical Devices Policy 2023 gets Centre’s green light

केंद्र सरकार की अंतरविभागीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने रिफर्बिश्ड या पुराने मेडिकल उपकरणों के भारत में आयात के लिए नए नियम तैयार करने पर चर्चा शुरू कर दी है। उद्योग के अधिकारियों के अनुसार पहले इस्तेमाल किए गए मेडिकल उपकरणों का 1,500 करोड़ रुपये बाजार इस समय देश के समग्र मेडिकल उपकरण उद्योग का करीब 10 प्रतिशत है।

इस मामले से जुड़े लोगों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि अब तक दो ही बैठकें हुई हैं, लेकिन समिति ने रिफर्बिश्ड उपकरण बाजार के आंकड़े की समीक्षा शुरू कर दी है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस समिति में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), फार्मास्यूटिकल्स विभाग के प्रतिनिधि और उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हैं।

सीडीएससीओ ने सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त को 10 जनवरी को एक पत्र लिखा था, जिसमें नियामक ने संज्ञान में लिया कि मेडिकल उपकरण नियम (एमडीआर), 2017 में रिफर्बिश्ड उपकरणों के बारे में कोई नियम नहीं है। उसके बाद बदलाव की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘जिन प्रमुख मसलों पर समिति चर्चा कर सकती है, उनमें सेकंड हैंड उपकरण की सेवा की अवधि का निर्धारण या सिर्फ महंगे उपकरणों को अनुमति, महंगे क्रिटिकल केयर उपकरण जैसे विषय शामिल हैं।’

सूत्र ने आगे कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय एमडीआर के प्रावधानों में संशोधन कर रहा है, हम नीति निर्माण में सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं। हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने टिप्पणियों के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ एक मसौदा या प्रस्ताव साझा किया है।’

पुराने चिकित्सा उपकरणों में रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी (आरएएस) सिस्टम, लीनियर एक्सेलरेटर (लिनैक) और सीटी स्कैनर शामिल हैं। उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये छोटे और मझोले शहरों के साथ-साथ ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’

First Published - August 21, 2025 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट