देश ही नहीं, विदेश में रहने वाले आपके भाई-बहिन भी इस बार आपका रक्षाबंधन खास बना सकते हैं। ब्लिंकइट और जेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने कामकाज बढ़ाया है और अपने ग्राहकों के लिए राखी उपहारों की बड़ी पेशकश भी कर रही हैं। इसके साथ ही कार, आईफोन, टेलीविजन, विदेश यात्रा जैसे पुरस्कार जीतने का भी मौका दे रही हैं।
उदाहरण के लिए जोमैटो के ब्लिकइंट ने इस बार विदेश में भी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी की ओर से अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, जर्मनी, फ्रांस और जापान जैसे देशों में रहने वाले भी अपने भाई-बहिनों को राखी और अन्य उपहार भेज सकते हैं।
ब्लिंकइट के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने कहा, ‘हमने 19 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर लेना शुरू किया है। विदेश में रहने वाले लोग भी इस बार भारत में रहने वाले अपने भाई-बहिनों को राखी और अन्य उपहार देने के लिए ब्लिंकइट पर ऑर्डर कर सकते हैं और हम 10 मिनट में सामान की डिलिवरी कर देंगे।’ इसके अलावा कंपनी राखी की खरीद पर देश भर में मुफ्त डिलिवरी कर रही है।
ढींढसा के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल जितनी राखियां बेची थीं, उससे कहीं ज्यादा इस बार शनिवार दोपहर तक ही बेच दीं, क्योंकि ग्राहक भी आखिरी वक्त तक खरीदारी में लगे रहे। उन्होंने कहा कि अब तक 90 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर अमेरिका से आए हैं और जापान और ऑस्ट्रेलिया से करीब-करीब एक जैसे ऑर्डर ही मिले हैं।
इसी तरह, जेप्टो ने भी इस बार त्योहार के मौके पर ‘राखी आपकी-लिफाफा हमारा’ अभियान की शुरुआत की है और कंपनी तीन दिनों में 35 लाख से अधिक ऑर्डर डिलिवर करने की भी तैयारी में है। कंपनी 17 से 19 अगस्त के बीच अपने ग्राहकों को मुफ्त शगुन का लिफाफा भी दे रही है। रक्षाबंधन के लिए खास तौर पर तैयार किए गए लिफाफे के भीतर भाई-बहिन दोनों के लिए एक स्क्रैच कार्ड है, जिसमें 5 करोड़ रुपये तक के उपहार जीतने का मौका मिल रहा है। इसमें कार, दुबई की यात्रा, आईफोन, टीवी, स्पीकर, वाशिंग मशीन समेत कई उपहार शामिल हैं।
जेप्टो के मुख्य ब्रांड अधिकारी चंदन मेदीरत्ता ने कहा, ‘रक्षाबंधन के मौके पर शगुन का लिफाफा का काफी महत्त्व रहता है और इसलिए हमने भाई-बहिन के बीच स्नेह भरी प्रतिद्वंद्विता को एक नए स्तर पर ले जाने का तय किया।’
उन्होंने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को पुरस्कार देने के लिए और इस बार के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए डाबर, ईजमाईट्रिप, एरियल, टाइड समेत कई अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी कर काफी रोमांचित हैं।’ यात्रा एग्रीगेटर ईजमायट्रिप के साथ कंपनी की साझेदारी होने से हर जेप्टो ऑर्डर पर ग्राहकों को एक स्क्रैच कार्ड मिल रहा है जिसमें ट्रैवल वाउचर जीतने का मौका है।
यह ऐसे समय में हो रहा है जब त्योहारों के मौके पर क्विक कॉमर्स कंपनियां अपने डार्क स्टोर की संख्या बढ़ा रही हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले ही यह जानकारी दी थी। फ्लिपकार्ट के मिनट्स की पेशकश के साथ क्विक कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है। अक्टूबर में अपने प्रमुख बिग बिलियन डेज 2024 शुरू होने से पहले कंपनी देश के बड़े शहरों में करीब 100 डार्क स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है।
ब्लिंकइट की योजना 2026 के अंत तक 2,000 डार्क स्टोर की है, जिनकी संख्या फिलहाल 639 है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 113 डार्क स्टोर जोड़े हैं और ब्लिंकइट को त्योहारी सीजन से पहले सितंबर तिमाही में भी इतने ही स्टोर शुरू करने की उम्मीद है। जून में जेप्टो ने मार्च 2025 तक 700 डार्क स्टोर की योजना के बारे में बताया था, जिसकी संख्या फिलहाल 350 है।