facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चमका बॉलीवुड, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 70 फीसदी फिल्में हिंदी भाषी नहीं

ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगू प्रोडक्शन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 772 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इस साल के पहले छह महीनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

Last Updated- July 16, 2024 | 11:14 PM IST
Bollywood did not shine at the box office in the first half, 70 percent of the highest grossing films were not Hindi speaking पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चमका बॉलीवुड, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 70 फीसदी फिल्में हिंदी भाषी नहीं
चक्रवात पर आधारित आने वाली फिल्म ‘ट्विस्टर’ के एक दृश्य में हॉलीवुड अभिनेता ग्लेन पॉवेल, डेजी एडगर जॉन्स और एंटनी रामोस

Battered bollywoodइस साल की पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली शीर्ष 10 फिल्मों में सात हिंदी भाषा की फिल्में नहीं हैं। इस जानकारी से यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभी बुरे दिन चल रहे हैं। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष 10 फिल्मों में तीन-तीन फिल्में तेलुगू, हिंदी और मलयालम की हैं और एक फिल्म हॉलीवुड की है।

ऑरमैक्स ने कहा है, ‘साल 2024 के पहले छह महीनों में ही मलयालम सिनेमा ने साल 2023 में जितनी कमाई की थी उससे ज्यादा कमाई कर ली है। उद्योग में मलयालम भाषा की हिस्सेदारी 15 फीसदी है, जो पहले 5 फीसदी हुआ करती थी। उस लिहाज से यह तीन गुना वृद्धि है।’

ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक, पिछला साल की पहली छमाही में स्थिति थोड़ी अलग थी, तब देश में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली शीर्ष 10 में पांच गैर-हिंदी भाषा की फिल्में थीं। कुल मिलाकर इस साल के शुरुआती छह महीनों में भारत में फिल्मों ने कुल 5,015 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बीते साल की तरह की इस साल की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है क्योंकि साल के आखिरी छह महीनों में पुष्पा 2: द रूल, स्त्री 2, सिंघम अगेन, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और देवरा जैसी दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।’

ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगू प्रोडक्शन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 772 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इस साल के पहले छह महीनों में भारत में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस साल की पहली छमाही में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म हृतिक रोशन, दीपिका पडुकोणे और अनिल कपूर अभिनीत फाइटर रही। ऑरमैक्स के मुताबिक, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सकल कमाई 243 करोड़ रुपये रही। मगर फिल्म का बजट ही 250 करोड़ रुपये था इसलिए फिल्म को सफल नहीं माना गया।

ऑरमैक्स ने कहा. ‘हिंदी सिनेमा ने एक साल पहले के मुकाबले इस साल बॉक्स ऑफिस हिस्सेदारी में मामूली गिरावट देखी है, जो 37 फीसदी से कम होकर 35 फीसदी हो गई है। इससे पता चलता है कि पिछले साल रिलीज हुई पठान की तरह इस बार अब तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।’

First Published - July 16, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट