facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बैंक और वित्तीय संस्थान 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा में ₹32.5 लाख करोड़ का निवेश करेंगे: केंद्र

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि 2014 के बाद से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 175 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ऊर्जा उत्पादन में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Last Updated- September 16, 2024 | 10:38 PM IST
Vikram Solar Share

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को बताया कि प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 2030 तक नवीकरणीय (renewable) ऊर्जा परियोजनाओं में करीब $386 बिलियन (₹32.45 लाख करोड़) का निवेश करने का वादा किया है। वे यह बात नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) और CII द्वारा आयोजित 4th RE-Invest समिट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

जोशी ने बताया कि 2014 के बाद से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 175 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ऊर्जा उत्पादन में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, “भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इस विकास के कारण ऊर्जा की मांग भी बढ़ रही है, और हम इसे टिकाऊ (sustainable) तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

जोशी ने यह भी बताया कि 2014 से भारत की सौर (solar) ऊर्जा क्षमता 33 गुना बढ़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 3.5 लाख से ज्यादा छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट (Gw) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बनाने का है, और सोलर पावर इंडस्ट्री से 570 Gw के लिए प्रतिबद्धताएं मिल चुकी हैं।

इसके अलावा, सोलर मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) समुदाय ने 2030 तक 340 Gw सोलर मॉड्यूल और 240 Gw सोलर सेल उत्पादन क्षमता का वादा किया है, जबकि पवन ऊर्जा डेवलपर्स ने 22 Gw उत्पादन क्षमता का वादा किया है।

समिट में ‘शपथ पत्र’ की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही, जहां नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना डेवलपर्स, उपकरण निर्माता, वित्तीय संस्थान और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने अपनी प्रतिबद्धताएं जताई। इन शपथ पत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला के विकास और फंडिंग के प्रति योगदान की बातें शामिल की गई हैं।

जोशी ने कहा कि भारत अब तक 200 Gw नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल कर चुका है और 2030 तक 500 Gw के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह लक्ष्य भारत द्वारा G20 और UNFCC जैसे वैश्विक मंचों पर की गई प्रतिबद्धताओं का हिस्सा है।

First Published - September 16, 2024 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट