टाटा ग्रुप ने शुक्रवार को एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए एक बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह 12 जून को अहमदाबाद में हुए हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कल्याणकारी ट्रस्ट बनाएगी। 12 जून को हुए इस हादसे में विमान में सवार एक यात्री के अलावा बाकी सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। इस ट्रस्ट का नाम ‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ रखा गया है और इसे मुंबई में रजिस्टर किया गया है।
एयर इंडिया ने पहले ही घोषणा की थी कि वह पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि देगी। इसके अलावा, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा सन्स ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का वादा किया था। एयर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे गए एक मैसेज में बताया कि कंपनी की टीमें पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें हर प्रभावित परिवार की सीधे मदद कर रही हैं। अब तक करीब दो-तिहाई परिवारों को मुआवजा मिल चुका है या वे इसे पाने की अंतिम प्रक्रिया में हैं।”
इस बीच, फ्लाइट AI-171 के हादसे की जांच विवादों में घिर गई है। एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के सीनियर पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल ने गलती से विमान के फ्यूल सप्लाई स्विच को ‘ऑफ’ कर दिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
टाटा ग्रुप और एयर इंडिया की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई है और कंपनी ने कहा है कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार है।