कंपनियां

IndiGo Q4 Results: मार्च तिमाही में कंपनी को ₹3,067.5 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 100% डिविडेंड का ऐलान

Q4 में कंपनी की परिचालन आय 24 फीसदी बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 17,825.3 करोड़ रुपये थी। हालांकि, यह राशि 22,500 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 21, 2025 | 6:01 PM IST

कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो को संचालित करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने 21 मई को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 3,067.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह इंडिगो की लगातार दूसरी तिमाही है, जिसमें कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,894.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। विश्लेषकों की उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए इंडिगो ने 2,330 करोड़ से 2,432 करोड़ रुपये के अनुमानित मुनाफे को पार किया। भारत में बढ़ती घरेलू यात्रा मांग ने कंपनी की इस शानदार उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई।

कंपनी की परिचालन आय 24 फीसदी बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 17,825.3 करोड़ रुपये थी। हालांकि, यह राशि 22,500 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही। इंडिगो की प्रति किलोमीटर आय 2.4 फीसदी बढ़कर 5.32 रुपये हो गई। यात्री सीटों का उपयोग, यानी लोड फैक्टर, 1.1 फीसदी अंक सुधरकर 87.4 फीसदी रहा। इस तिमाही में इंडिगो ने 2.77 करोड़ यात्रियों को ढोया और 64.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की। पिछले साल कंपनी ने 2.36 करोड़ यात्रियों को ढोया था और उसकी बाजार हिस्सेदारी 60.3 फीसदी थी।

Also Read: घाटे में डूबी Tata Teleservices को टाटा संस दे सकती है आर्थिक मदद, कंपनी पर ₹19,256 करोड़ का है AGR बकाया

तगड़ा प्रदर्शन, डिविडेंड का ऐलान

इंडिगो का EBITDAR (ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन और किराए से पहले की कमाई) 6,948.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 4,412.3 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। इसका मार्जिन 24.8 फीसदी से बढ़कर 31.4 फीसदी हो गया। यात्री टिकटों से आय 25.4 फीसदी बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये और अन्य सहायक सेवाओं से आय 25.2 फीसदी बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये (100%) का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, जिसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा।

हालांकि, ईंधन लागत में बढ़ोतरी ने कंपनी के परिचालन को प्रभावित किया। प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर आय (RASK) 5.26 रुपये रही, जबकि प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत (CASK) 4.51 रुपये थी। कंपनी का कुल कर्ज 30.3 फीसदी बढ़कर 66,809.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन नकदी भंडार 38.7 फीसदी बढ़कर 48,170.5 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 33,153.1 करोड़ रुपये की मुफ्त नकदी शामिल है। इंडिगो के बेड़े में 434 विमान थे और इसने तिमाही में अधिकतम 2,304 दैनिक उड़ानें संचालित कीं।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी लागत नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर ध्यान देगी, विशेष रूप से यूरोपीय परिचालन शुरू करने को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 21 मई को इंडिगो के शेयर बीएसई पर 0.4 फीसदी चढ़कर 5,465.65 रुपये पर बंद हुए।

First Published : May 21, 2025 | 5:37 PM IST