facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

IndiGo ने महिला पायलटों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा, 1,000 का आंकड़ा करेगी पार

दुनिया भर में जहां 7-9 प्रतिशत महिला पायलट होती हैं, वहीं IndiGo में करीब 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं।

Last Updated- August 15, 2024 | 6:39 PM IST
IndiGo will fly its first flight from Navi Mumbai Airport, will start with 18 flights to 15 cities

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अगले साल तक अपने वर्कफोर्स में महिला पायलटों की संख्या बढ़ाकर 1000 से अधिक करने का लक्ष्य रख रही है। विविधता और समावेशिता बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत एयरलाइन यह कदम उठा रही है। फिलहाल एयरलाइन के पास 800 से अधिक महिला पायलट हैं।

इंडिगो के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सुखजीत एस पासरीचा ने कहा कि एयरलाइन हर क्षेत्र में, जिसमें इंजीनियरिंग और उड़ान स्टाफ शामिल हैं, बड़े पैमाने पर समावेशिता ला रही है। उन्होंने पीटीआई को बताया, “हम हर काम के क्षेत्र में विविधता और समावेशिता ला रहे हैं। हमारा इसका 360 डिग्री दृष्टिकोण है… इंजीनियरिंग में कुल मिलाकर महिलाओं की संख्या में हमारी लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

उन्होंने बताया कि एयरलाइन के पास सबसे ज्यादा 800 से ज्यादा महिला पायलट हैं। दुनिया भर में जहां 7-9 प्रतिशत महिला पायलट होती हैं, वहीं इंडिगो में करीब 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं।

उन्होंने कहा, “हम एक साल (अगस्त 2025 तक) में 1000 महिला पायलटों की संख्या पार कर जाएंगे।” एयरलाइन रोजाना 2000 से ज्यादा उड़ानें भरती है और उसके पास 5000 से ज्यादा पायलट हैं।

देश की आजादी के 77 साल पूरे होने पर बुधवार को इंडिगो ने अपने एयरबस और एटीआर विमानों के लिए 77 महिला पायलटों को शामिल किया। 31 मार्च, 2024 तक एयरलाइन के 36,860 स्थायी कर्मचारी थे, जिनमें 5,038 पायलट और 9,363 केबिन क्रू शामिल थे। इसमें 713 महिला पायलट शामिल थीं। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - August 15, 2024 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट