कंपनियां

भारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणा

कंपनी ने कहा कि भारत 2025 के अंत तक ग्राहकों के माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट इंटरैक्शन के लिए इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग उपलब्ध कराने वाले टॉप 4 ग्लोबल चार बाजारों में से एक है।

Published by
आशीष आर्यन   
Last Updated- November 05, 2025 | 10:25 PM IST

सॉफ्टवेयर और सेवा क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को घोषणा की कि वह 2025 के अंत तक भारतीय ग्राहकों के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट इंटरैक्शन में इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प देना शुरू करेगी।

कंपनी ने कहा कि भारत 2025 के अंत तक ग्राहकों के माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट इंटरैक्शन के लिए इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग उपलब्ध कराने वाले वैश्विक स्तर पर शीर्ष चार बाजारों में से एक है। अन्य तीन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जापान शामिल हैं।

कंपनी के ऑफिस 365 एंटरप्राइज और क्लाउड इंजीनियरिंग के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष पॉल लॉरिमर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘जैसे-जैसे हर संगठन एक फ्रंटियर फर्म बनता जा रहा है, इंसानों के नेतृत्व वाली, एजेंट-संचालित विश्वास ही वह आधार है जो दुनिया भर की सरकारों और उद्यमों के लिए एआई परिवर्तन को शक्ति प्रदान करता है। एआई-संचालित सेवाओं द्वारा डेटा को कहां और कैसे संसाधित और संग्रहीत किया जाता है यह विश्वास की उस नींव को और मजबूत करने में मदद करता है।’

माइक्रोसॉफ्ट अगले साल यानी 2026 के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट 365 को-पायलट उपयोगकर्ताओं को 14 अन्य देशों में इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प प्रदान करना शुरू कर देगा। कनाडा, जर्मनी, इटली, मलेशिया, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका जैसे देशों के उपयोगकर्ताओं को 2026 के अंत तक यह विकल्प मिलेगा।

First Published : November 5, 2025 | 9:58 PM IST