facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

भारतीय कंपनियां मेहरबान तो वॉल मार्ट हुई बलवान

Last Updated- December 07, 2022 | 5:44 AM IST

रिटेल कंपनी वॉलमार्ट अमेरिकी दवा बाजार में तहलका मचा रही है। कंपनी की ओर से लगभग सभी बीमारियों की दवाओं पर भारी छूट दी जा रही है।


इसमें वॉलमार्ट का सहयोग कर रही हैं, भारतीय दवा निर्माता कंपनियां, जो दवाइयों की आपूर्ति कर रही हैं। भारतीय कंपनियों का कहना है कि लो-कॉस्ट दवाइयां वॉलमार्ट की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है, जिनमें कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग के साथ-साथ मधुमेह, एंटीबायोटिक्स और फंगल इन्फेक्शन आदि से संबंधित हैं।

4 डॉलर प्रिस्क्रिप्शन प्रोग्राम (172 रुपये में) के तहत वॉलमार्ट मरीजों को एक महीने की दवाइयां उपलब्ध करा रही है। इसकी सफलता से उत्साहित कंपनी ने पिछले माह इस योजना की अवधि को 30 दिन से बढ़ा कर 90 दिन कर दिया है। वॉलमार्ट की इस योजना से अमेरिकी उपभोक्ताओं ने करीब 40 अरब रुपये की बचत की है।  इस बीच भारतीय कंपनियां अमेरिकी दवा बाजार में प्राइस वार में लगी हुई हैं, जिसका फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

उधर, वॉलमार्ट एचआईवीएड्स की दवाइयां अफ्रीकी और लैटिन अमेरिका जैसे विकासशील देशों में करने की योजना बना रही है। वॉलमार्ट को दवाइयों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों में रैनबैक्सी, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा और ग्लैनमार्क प्रमुख हैं।

फर्मास्युटिकल एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (फर्मेक्सिल) के मुताबिक, अमेरिका में दवाइयों के आयात का वॉल्यूम बढ़ रहा है। फर्मेक्सिल के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर पी. वी. अप्पाजी ने बताया कि प्रमुख रिटेल कंपनी की ओर से मधुमेह और एंटीबायोटिक्स दवाइयों की महीने भर की डोज मात्र 172 रुपये में उपलब्ध करा रही हैं, जो उपभोक्ताओं के हित में है।

First Published - June 16, 2008 | 2:23 AM IST

संबंधित पोस्ट