facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

मर्सिडीज की बिक्री में सुधार, आगामी त्योहारी बिक्री से मिलेगी रफ्तार

Last Updated- December 15, 2022 | 3:17 AM IST

लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया का कहना है कि जुलाई की बिक्री में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं लेकिन उसे कोविड से पहले के स्तर तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। कंपनी ने कहा है कि वह नए मॉडलों को बाजार में उतारने की अपनी योजना में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘ग्राहक धारणा में सुधार के शुरुआती संकेत दिखने के साथ ही हम काफी सकारात्मक लेकिन सतर्क हैं। यह एक बार फिर जुलाई की बिक्री में रेखांकित हुआ है खासकर मौजूदा परिस्थितियों में। इससे केवल इतना पता चलता है कि बाजार में काफी अटकी हुई मांग है और स्थिति के सामान्य होने पर हमें मांग में धीरे-धीरे सुधार दिखेगा।’
कंपनी ने जनवरी से जून 2020 की अवधि में 2,948 वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,561 वाहनों का रहा था। कोविड वैश्विक महामारी के कारण बाजारों के बंद होने से मुख्य तौर पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने जुलाई के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है लेकिन वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) की ओर से हाल में खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए गए थे। फाडा के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2020 में मर्सिडीज बेंज ने 418 वाहनों की बिक्री की जबकि जुलाई 2019 में उसने 786 वाहनों की बिक्री की थी। इसी प्रकार जुलाई 2020 में बीएमडब्ल्यू ने 258 वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 685 वाहनों की बिक्री हुई थी।
जून की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 57 फीसदी रही। कंपनी ने केवल दूसरी तिमाही में अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये 8,000 से अधिक पूछताछ दर्ज की। श्वेंक ने कहा, ‘मई के बाद मासिक आधार पर दो अंकों में वृद्धि हासिल होने से त्योहारी सीजन को लेकर हमारा विश्वास बढ़ा है। जीएलई, जीएलएस और जीएलसी जैसे हमारे नए मॉडलों और विश बॉक्स 2.0 जैसी ग्राहक केंद्रित फाइनैंस व्यवस्था से मुख्य तौर पर वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।’ कंपनी ने कहा है कि वह ईक्यू ब्रांड के तहत अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन को त्योहारी सीजन के आसपास बाजार में उतारेगी। कंपनी के पुरानी कारों की बिक्री में भी काफी तेजी दिख रही है।

First Published - August 19, 2020 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट