फेयरफैक्स समर्थित आईआईएफएल समूह ने गुरुवार को कहा कि आईआईएफएल फिनटेक फंड अगले दो साल में भारतीय फिनटेक स्टार्टअप कंपनियों में करीब 300 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहा है। आईआईएफएल फिनटेक फंड के फंड प्रबंधक एम ओबरॉय ने कहा, ‘हम फंड से चार स्टार्ट-अप में पहले ही निवेश कर चुके हैं और कई अन्य निवेशक को लेकर प्रतिबद्घ हैं। अगले साल मार्च तक, हमारे पोर्टफोलियो में 10 कंपनियां होंगी।’ ओबरॉय ने कहा कि फंड करीब 25 स्टार्ट-अप और सीरीज बी राउंड में कई फिनटेक कंपनियों में निवेश करेगा। मुख्य ध्यान किफायती उत्पादों और उन प्रौद्योगिकियों वाले फिनटेक स्टार्टअप में निवेश पर रहेगा जिनसे टियर-2 और अन्य क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन में मदद मिलती है।
अगस्त 2021 में, आईआईएफएल फंड को दो समूह कंपनियों – आईआईएफएल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज से 140 करोड़ रुपये की मदद के साथ स्थापित किया गया था। यह राशि अब बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गई है और भविष्य में इसमें और इजाफा हो सकता है, क्योंकि आईआईएफएल समूह के अमीर ग्राहक स्टार्ट-अप में निवेश को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हे हैं। उसके चार निवेश में अब तक तक ई-साइन प्लेटफॉर्म लीगैलिटी, एम्बेडेड लेंडिंग प्लेटफॉर्म फिनबॉक्स, स्टॉर्क मार्केट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन और लोकेशन इंटेलीजेंस स्टार्टअप डेटासुट्रम शामिल हैं।
फंड वेल्थटेक, नेटबैंकिंग, रिस्क एवं फ्रॉड टेक्नोलॉजी एवं भुगतान जैसे क्षेत्रों में भी निवेश की संभावना तलाश रहा है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के समूह सह-प्रवर्तक एवं चेयरमैन आर वेंकटरमन ने कहा, ‘फिनटेक स्टार्टअप तंत्र के विकास को वित्त पोषित करने के लिए हमेशा से शुरुआती पूंजी की जरूरत रही है। फिनटेक का कम सुविधाप्राप्त और गैर-बैंकिंग ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय उत्पादों की लागत किफायत डिलिवरी में अहम योगदान है और इससे वित्तीय समावेशन प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिली है।’