सम्मान कैपिटल लिमिटेड (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस) ने गुरुवार को कहा कि अबू धाबी की आईएचसी ने कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये यानी 1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए करार किया है।
ऋणदाता के निदेशक मंडल ने आज इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) के एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी लिमिटेड को करीब 8,850 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों और वॉरंटों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी, जिससे वैश्विक निवेशक के लिए 43.46 फीसदी शेयरधारिता के साथ कंपनी में प्रवर्तक का दर्जा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
बोर्ड ने आज अपनी बैठक में 139 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, जिससे कुल मिलाकर करीब 4,587 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। इसके साथ ही 4,263 करोड़ रुपये के 30.7 करोड़ वॉरंट (इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किए जाएंगे) भी जारी किए जाएंगे। सम्मान कैपिटल का शेयर 1 अक्टूबर को बीएसई पर 169.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
यह निवेश किस्तों में किया जाएगा और यह शेयरधारक एवं नियामक अनुमोदन के अधीन होगा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी शामिल हैं।
लेन-देन पूरा होने के बाद आईएचसी की एवेनिर, सम्मान कैपिटल में 43.46 फीसदी तक हिस्सेदारी रखेगी और इसकी प्रवर्तक बन जाएगी। इस समझौते के तहत आईएचसी को बोर्ड में निदेशकों को नामित करने के अधिकार के साथ-साथ कुछ पूर्व-अधिकार और सूचना अधिकार भी मिलेंगे।
कंपनी 29 अक्टूबर, 2025 को होने वाली असाधारण आम बैठक में तरजीही निर्गम और अपने आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में संशोधन के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
सेबी अधिग्रहण मानदंडों के तहत जरूरत के अनुसार. आईएचसी सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक अनिवार्य खुली पेशकश भी शुरू करेगा।
आईएचसी ने एक बयान में कहा, आईएचसी का 1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश भारत के वित्तीय क्षेत्र की दीर्घकालिक क्षमता में इसके विश्वास और पूंजी तक पहुंच का विस्तार करने, अभिनव ऋण समाधानों में तेजी लाने और समावेशी विकास का समर्थन करने की इसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।