facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

सम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेश

बोर्ड ने आज अपनी बैठक में 139 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, जिससे कुल मिलाकर करीब 4,587 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे

Last Updated- October 02, 2025 | 10:23 PM IST
IHC

सम्मान कैपिटल लिमिटेड (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस) ने गुरुवार को कहा कि अबू धाबी की आईएचसी ने कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये यानी 1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए करार किया है।

ऋणदाता के निदेशक मंडल ने आज इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) के एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी लिमिटेड को करीब 8,850 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों और वॉरंटों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी, जिससे वैश्विक निवेशक के लिए 43.46 फीसदी शेयरधारिता के साथ कंपनी में प्रवर्तक का दर्जा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

बोर्ड ने आज अपनी बैठक में 139 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, जिससे कुल मिलाकर करीब 4,587 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। इसके साथ ही 4,263 करोड़ रुपये के 30.7 करोड़ वॉरंट (इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किए जाएंगे) भी जारी किए जाएंगे। सम्मान कैपिटल का शेयर 1 अक्टूबर को बीएसई पर 169.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह निवेश किस्तों में किया जाएगा और यह शेयरधारक एवं नियामक अनुमोदन के अधीन होगा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी शामिल हैं।

लेन-देन पूरा होने के बाद आईएचसी की एवेनिर, सम्मान कैपिटल में 43.46 फीसदी तक हिस्सेदारी रखेगी और इसकी प्रवर्तक बन जाएगी। इस समझौते के तहत आईएचसी को बोर्ड में निदेशकों को नामित करने के अधिकार के साथ-साथ कुछ पूर्व-अधिकार और सूचना अधिकार भी मिलेंगे।

कंपनी 29 अक्टूबर, 2025 को होने वाली असाधारण आम बैठक में तरजीही निर्गम और अपने आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में संशोधन के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
सेबी अधिग्रहण मानदंडों के तहत जरूरत के अनुसार. आईएचसी सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक अनिवार्य खुली पेशकश भी शुरू करेगा।

आईएचसी ने एक बयान में कहा, आईएचसी का 1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश भारत के वित्तीय क्षेत्र की दीर्घकालिक क्षमता में इसके विश्वास और पूंजी तक पहुंच का विस्तार करने, अभिनव ऋण समाधानों में तेजी लाने और समावेशी विकास का समर्थन करने की इसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

First Published - October 2, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट