facebookmetapixel
Core sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आईDiwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंजRBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियमअमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजरGold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भावमूहूर्त ट्रेडिंग 2025 में Ather Energy के शेयर ने मचाया धमाल! 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा स्टॉक, जानिए वजहSamvat 2082: शेयर बाजार में निवेशकों को मिल सकता हैं 10–15% रिटर्न, इन सेक्टर्स पर रखें नजरमूहूर्त ट्रेडिंग 2025 में Unimech Aerospace के शेयर ने भरी उड़ान! जानिए 5% उछाल की बड़ी वजहसंवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनर

IEX Dividend 2025: 150% पेमेंट के बाद, नए डिविडेंड की घोषणा Q4 परिणामों के साथ जल्द

IEX के शेयर ने गुरुवार को बीएसई पर 187.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड किया, और कंपनी का मार्केट कैप 16,859.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- April 17, 2025 | 7:09 PM IST
IEX

भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) ने अपनी चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बारे में जानकारी दी है। 2008 से भारतीय पावर मार्केट में क्रांति ला रहा IEX जल्द ही जनवरी-मार्च 2025 के परिणामों की घोषणा करने वाला है। IEX ने 17 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 24 अप्रैल 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष (2025) के लिए ऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

डिविडेंड की घोषणा की संभावना

कंपनी का बोर्ड इस मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकता है। IEX ने पहले ही इस साल 150% का डिविडेंड घोषित किया था, जो कि 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति शेयर के बराबर है।

IEX ने अपनी फाइलिंग में बताया, “इसके साथ ही, कंपनी के शेयरों में लेन-देन के लिए ट्रेडिंग विंडो पहले ही बंद हो चुकी है और यह वित्तीय नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद फिर से खुलेगी,”

IEX Q4 कांफ्रेंस कॉल

IEX ने यह भी जानकारी दी है कि 25 अप्रैल 2025 को 2:30 बजे एक कांफ्रेंस कॉल का आयोजन किया जाएगा। इस कॉल में कंपनी के वित्तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें मैनेजमेंट की ओर से कमाई प्रदर्शन पर एक संक्षिप्त चर्चा की जाएगी, इसके बाद सवाल-जवाब सेशन होगा।

IEX के शेयर ने गुरुवार को बीएसई पर 187.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड किया, और कंपनी का मार्केट कैप 16,859.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयरों में लगभग 6% की बढ़त आई है, वहीं पिछले एक महीने में इसमें 15% से अधिक की तेजी आई है।

First Published - April 17, 2025 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट