ICICI Lombard General Insurance Company ने मंगलवार, 15 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 747.08 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज कमाया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 580.37 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की कुल आय में भी 13.6 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 6,083.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 5,351.9 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका ग्रॉस रिटन प्रीमियम (GWP) 1.5 फीसदी बढ़कर 8,052.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,931 करोड़ रुपये था। वहीं, नेट प्रीमियम रिटन में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 5,610.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 5,360.5 करोड़ रुपये था।
ICICI Lombard ने अपने शेयरधारकों के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के वित्तीय नतीजों के अनुसार, “30 जून, 2025 को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी।” इसके साथ ही, इस तिमाही में कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्पों के तहत 9,09,691 इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिनका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।
ICICI Lombard एक निजी सामान्य बीमा कंपनी है, जो मोटर, स्वास्थ्य, फसल, अग्नि, व्यक्तिगत दुर्घटना, समुद्री, इंजीनियरिंग आदि के लिए इंश्योरेंस की पेशकश करती है। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक 3.76 करोड़ से अधिक पॉलिसी जारी की और 32 लाख से ज्यादा दावों का निपटारा किया। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम 282.58 अरब रुपये रहा। कंपनी के पास 31 मार्च, 2025 तक 328 शाखाएं और 15,123 कर्मचारी थे।