facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IBBI के नए दिशानिर्देश, ऋणदाताओं की समिति के फैसलों में बढ़ेगी पारदर्शिता और निष्पक्षता

स्व-नियामक दिशानिर्देशों में सीओसी को फैसला लेने के दौरान ईमानदारी, गोपनीयता और निष्पक्षता बरकरार रखने और किसी भी प्रकार के हितों के टकराव का खुलासा करना होगा।

Last Updated- August 08, 2024 | 11:14 PM IST
IBBI के नए दिशानिर्देश, ऋणदाताओं की समिति के फैसलों में बढ़ेगी पारदर्शिता और निष्पक्षता IBBI introduces self-regulatory guidelines for committee of creditors

भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के लिए नए दिशानिर्देश पेश किए हैं। इससे प्रक्रियाओं में होने वाली देरी को रोकने में मदद मिलेगी और प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता आएगी।

स्व-नियामक दिशानिर्देशों में सीओसी को फैसला लेने के दौरान ईमानदारी, गोपनीयता और निष्पक्षता बरकरार रखने और किसी भी प्रकार के हितों के टकराव का खुलासा करना होगा। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, पेशेवर क्षमता सुनिश्चित करने के लिए सीओसी को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता के प्रावधानों, नियमों की पूरी जानकारी रखनी होगी।

मूल्य प्राप्ति में सुधार के लिए आईबीबीआई दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सीओसी को ऋणशोधन अक्षमता पेशेवर द्वारा मार्केटिंग रणनीति तैयार करने में पूरा योगदान देना चाहिए और कॉरपोरेट देनदार की परिसंपत्तियों की मार्केटिंग के लिए भी उपाय करने चाहिए।

आईबीबीआई ने कहा है कि ऋणदाताओं की समिति को मुकदमेबाजी से बचने के लिए सदस्यों के किसी भी प्रकार के विवाद, खासकर दावों से संबंधित, बातचीत अथवा अन्य गैर रंजिश के तरीकों से हल करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

शार्दुल अमरचंद मंगलदास ऐंड कंपनी की पार्टनर मीशा ने कहा, ‘ऐसे दिशानिर्देश लाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि सीओसी के सदस्य निष्पक्ष, सुसंगत और व्यावसायिक निर्णयों के बजाय मामलों के आधार पर अदूरदर्शी फैसले ले रहे थे ताकि उनके संस्थानों को लाभ पहुंचे।’

First Published - August 8, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट