हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 2022 में अब तक की सर्वाधिक रहेगी क्योंकि उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। यह बात कंपनी के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने कही।
अब तक घरेलू बाजार में कंपनी ने 2018 में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की थी जब उसने 5,50,002 वाहनों की बिक्री की थी। दक्षिण कोरिया की यह कार कंपनी भारतीय बाजार में 1998 से मौजूद है। उसने अपनी पहली कार सैंट्रो को लॉन्च करते हुए भारतीय बाजार में दस्तक दी थी।
गर्ग ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘2019 कोई अच्छा वर्ष नहीं रहा था और उसके बाद कोविड का झटका लगा। 2022 में हमने 2018 के आंकड़े को पार किया और अब घरेलू बाजार में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज करने के लिए तैयार हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि कंपनी 2022 के दौरान घरेलू बाजार में कितनी बिक्री की उम्मीद कर रही है तो उन्होंने कहा कि कोई आंकड़ा बताना काफी कठिन है क्योंकि साल पूरा होने में पांच महीने अभी भी बचे हैं।
कंपनी ने आज अपनी कॉम्पैक्ट वेन्यू एन लाइन को पेश की। इसमें 30 अनोखी विशेषताएं हैं और यह वेन्यू का स्पोर्टियर वर्जन है। वेन्यू एन लाइन को भारत में 12.16 लाख रुपये कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ उतारा गया है।
वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 में वेन्यू की खुदरा बिक्री क्रमश: 97,878 वाहन और 1,12,266 वाहन रही थी। गर्ग ने कहा कि एन लाइन उत्पादों को प्रीमियम श्रेणी में उतारे गए हैं लेकिन कंपनी आई20 एन लाइन को मिली प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने आई20 एन लाइन को बाजार में उतारा था।
गर्ग ने बताया कि हुंडई की एन लाइन कार कंपनी की डब्ल्यूआरसी (वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप) से प्रेरित है। कंपनी अगले 3-4 साल में कई अन्य एन लाइन कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम 2023 में 10,000 वेन्यू एन लाइन और करीब 6,000 आई20 एन लाइन कारों की बिक्री होने की उम्मीद करते हैं।’ उन्होंने कहा कि एन लाइन कार नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में समर्थ रही हैं।