भारतीय विमानन कंपनियों ने 30 मार्च तक मुंबई हवाईअड्डे जाने वाली सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है। देश की वित्तीय राजधानी के हवाईअड्डे के रनवे पर विमानों की संख्या कम करने के सरकारी निर्देश के बाद विमानन कंपनियों ने यह निर्णय लिया है।
अकासा एयर ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 30 मार्च तक मुंबई जाने वाली 90 उड़ानें रद्द कर रही है। स्पाइसजेट ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह सरकारी निर्देश के तहत काम कर रही है। मगर उसने यह नहीं बताया कि वह मार्च खत्म होने तक कितनी उड़ानें रद्द करेगी।
एक बड़ी भारतीय विमानन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि उनकी कंपनी सरकारी निर्देश के आलोक में सैकड़ों उड़ानें रद्द करने की योजना बना रही है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के साथ चर्चा जारी है। इसलिए सटीक संख्या अभी तय नहीं की गई है।