रोजमर्रा का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली अग्रणी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 10.7 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी का कर बाद समेकित लाभ 2,100 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,897 करोड़ रुपये था।
एचयूएल की शुद्ध बिक्री 11,996 करोड़ रुपये रही। यह अप्रैल-जून 2020 की 10,570 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री से 13.5 फीसदी अधिक है। ग्रामीण बाजार में दो अंकों में वृद्धि के सहारे कंपनी की मात्रात्मक बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ी। कंपनी की आय में 39 फीसदी योगदान देने वाले सौंदर्य एवं पर्सनल केयर खंड में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। इसकी बिक्री में एक-तिहाई हिस्सा रखने वाले होम केयर कारोबार और खाद्य एवं नाश्ता (बिक्री में 28 फीसदी हिस्सा) कारोबार ने 12-12 फीसदी वृद्धि दर्ज की।
कंपनी के मुताबिक जून में आवाजाही का स्तर बढऩे से वह अपने स्किन केयर और कलर कॉस्मेटिक्स कारोबार को दो अंकों में बढ़ाने में सफल रही। मगर गर्मी का मौसम होने के बावजूद वाटर प्यूरीफायर, खाद्य समाधान और आइसक्रीम जैसी श्रेणियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ये श्रेणियां सम्मिलित रूप से पिछली तिमाही की तुलना में 91 फीसदी बढ़ीं, लेकिन 2019 के स्तरों से 40 फीसदी नीचे रहीं। इसी तरह गैर-जरूरी खर्च से जुड़े ब्रांडों जैसे एक्स, वैसलीन, पॉन्ड्स और ग्लो ऐंड लवली ने जून 2020 की तुलना में 39 फीसदी वृद्धि दर्ज की। लेकिन ये 2019 के मुकाबले 24 फीसदी नीचे रहे। एचयूएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने कुल आय और शुद्ध लाभ के स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें मांग में सुधार की उम्मीद है, लेकिन साथ ही सतर्क भी हैं। हमारा जोर मात्रात्मक बिक्री पर आधारित अच्छी प्रतिस्पर्धी वृद्धि और मार्जिन पर बना हुआ है।’