facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

HUL का आइसक्रीम बिजनेस अलग कंपनी के रूप में होगा लिस्ट, बोर्ड से मंजूरी; कल स्टॉक पर रखें नजर

HUL की यह बोर्ड बैठक 25 नवंबर को आयोजित हुई थी।

Last Updated- November 25, 2024 | 7:19 PM IST
HUL's ice cream business will be listed as a separate company, approval from the board; keep an eye on the stock tomorrow HUL का आइसक्रीम बिजनेस अलग कंपनी के रूप में होगा लिस्ट, बोर्ड से मंजूरी; कल स्टॉक पर रखें नजर

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने सोमवार को बताया कि उसके बोर्ड ने अपने आइसक्रीम बिजनेस को एक स्वतंत्र लिस्टेड कंपनी में बदलने की मंजूरी दे दी है। HUL की यह बोर्ड बैठक आज यानी 25 नवंबर, 2024 को आयोजित हुई थी। HUL के आइसक्रीम कारोबार में क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड शामिल हैं।

आइसक्रीम बिजनेस के डीमर्जर के लिए HUL के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी आवश्यक

कंपनी ने एक एकस्चेंज फाइलिंग में कहा, “आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने का निर्णय शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। विभाजन की योजना को अगले वर्ष की शुरुआत में बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। बोर्ड ने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने के विभिन्न तरीकों पर विचार किया और सभी शेयरधारकों के लिए अधिकतम मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उचित विचार-विमर्श के बाद बिजनेस को अलग करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।”

HUL के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे नई कंपनी के शेयर

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयरधारकों को HUL में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में नई कंपनी में शेयर मिलेंगे। एक स्वतंत्र लिस्टेड कंपनी HUL के शेयरधारकों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी और उन्हें आइसक्रीम बिजनेस की विकास यात्रा में निवेश बनाए रखने का लचीलापन देगी। यह डीमर्जर बिजनेस के साथ-साथ हमारे लोगों के लिए भी एक आसान बदलाव की सुविधा प्रदान करेगा।

डीमर्जर से लीडिंग लिस्टेड आइसक्रीम कंपनी का होगा जन्म

HUL ने कहा, “इस डीमर्जर से भारत में एक अग्रणी लिस्टेड आइसक्रीम कंपनी का जन्म होगा, जिसके पास केंद्रित प्रबंधन होगा और इसे अपने विशिष्ट व्यवसाय मॉडल और बाजार की गतिशीलता के अनुरूप रणनीतियों को लागू करने में अधिक लचीलापन मिलेगा।”

इसके अलावा, यह बिजनेस ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़े आइसक्रीम बिजनेस से पोर्टफोलियो, ब्रांड और इनोवेशन विशेषज्ञता से लैंस रहेगा, जिससे यह बाजार में अपनी सफलता बनाए रख सकेगा।

HUL के लिए आइसक्रीम बिजनेस एक हाई ग्रोथ वाला सेक्टर है। कंपनी इस सेक्टर में ‘मिड से हाई सिंगल डिजिट प्रॉफिटेबिलिटी’ के साथ काम करती हैं।

Also read: Adani ग्रुप को लगा एक और झटका, फ्रांस की ये कंपनी नहीं करेगी कोई नया निवेश; अदाणी ग्रीन का शेयर 11% टूटा

स्वतंत्र समिति की सिफारिश पर लिया गया डीमर्जर का निर्णय

सितंबर में, कंपनी के बोर्ड ने यूनिलीवर द्वारा अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने के फैसले के बाद आइसक्रीम बिजनेस की संभावनाओं और आगे की योजना का मूल्यांकन करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति का गठन किया था। स्वतंत्र समिति की सिफारिश के आधार पर, बोर्ड ने अक्टूबर 2024 में इस बिजनेस को अलग करने की घोषणा की थी।

आज BSE पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2483.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

First Published - November 25, 2024 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट