facebookmetapixel
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में बड़े डेवलपरों को दमदार बुकिंग से मिलेगा दमडी बीयर्स का बड़ा दांव: भारत में नैचुरल हीरों के लिए मार्केटिंग खर्च दोगुना, फॉरएवरमार्क पर फोकसBMW ने 2025 में बेच डाली 18,001 कारें, पहली बार लग्जरी खरीदारों और ईवी से मिली रफ्तारबजट से उम्मीदें: हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और फार्मा कंपनियों ने टैक्स राहत और R&D निवेश बढ़ाने की मांग कीIndiaAI Mission: 12 से 15 हजार जीपीयू खरीदने की तैयारी, सरकार जल्द आमंत्रित करेगी एक और दौर की बोलीभारत पर 500% शुल्क का जो​खिम! रूस से तेल खरीदने वालों पर ‘दंड’ लगाने वाले विधेयक को ट्रंप का समर्थनSIF सेगमेंट में बढ़ी हलचल: कई म्युचुअल फंड हाउस पहली पेशकश की तैयारी में, हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट पर सबसे ज्यादा जोरBNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावनाकमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसला

एचयूएल का डी2सी कारोबार पर जोर

Last Updated- December 11, 2022 | 4:46 PM IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) अपने डिजिटल ब्रांड के लिए अगले कुछ महीनों में 100 करोड़ रुपये के रन रेट की उम्मीद कर रही है। सौंदर्य एवं व्य​क्तिगत देखभाल श्रेणी में कंपनी की आठ डायरेक्ट टु कस्टमर (डी2सी) साइट हैं। डी2सी श्रेणी में एचयूएल के प्रमुख ब्रांडों में डव बेबी, लव ब्यूटी, प्लैनेट, सिम्पल, डरमालॉजिका और लेक्मे शामिल हैं।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कस्टमर डेवलपमेंट) केदार लेले ने कहा, ‘लेक्मे हमेशा से देश का अग्रणी ब्यूटी ब्रांड रहा है। इसमें हमारे पास ट्रेसेमे, पोंड्स और इंदुलेखा के लिए डी2सी कारोबार भी है। अब प्रीमियम कारोबारी इकाई में तीन ब्रांड शामिल किए गए हैं।’

कंपनी के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी रितेश तिवारी ने वित्तीय नतीजे के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘लेक्मे के पास देश के किसी भी ब्यूटी ब्रांड के मुकाबले सबसे अ​धिक इंस्टाग्राम फोलोअर हैं। यह एक वास्तविक डिजिटल ब्रांड है। इसका 30 फीसदी से अ​धिक कारोबार ई-कॉमर्स प्योर प्ले यानी एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, नायिका आदि से आता है। लेक्मे की अपनी डी2सी साइट भी है और वहां हर महीने 20 लाख से अ​धिक नए लोग आते हैं।’

लेले ने कहा कि पिछले कुछ समय से डी2सी प्रीमियम ग्राहकों की खास जरूरतों और मांग को पूरा करने का अच्छा चैनल बन गया है। वे भी अब पहले के मुकाबले कहीं अ​धिक जागरूक हो गए हैं और काफी मांग कर रहे हैं। कंपनी के डी2सी ब्रांड के लिए पांच नैनो फैक्टरियां भी हैं। लेले ने कहा कि ये एकल फैक्ट​रियां नहीं हैं ब​ल्कि डी2सी ब्रांड के विस्तार को देखते हुए मौजूदा फैक्टरियों के तहत खास इकाइयां स्थापित की गई हैं।
कंपनी ने नैनो फैक्टरियों पर 100 करोड़ रुपये से अ​धिक का निवेश नहीं किया है। हालांकि निवेश की वास्तविक रकम का खुलासा नहीं किया गया है। एचयूएल अपने अ​धिक से अ​धिक वै​श्विक ब्रांड को भारत लाना चाहती है और उन्हें डी2सी के जरिये ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है।

First Published - August 9, 2022 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट