facebookmetapixel
UNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

India-UK FTA से कितने फायदे में भारतीय फॉर्मा सेक्टर, UK के $30 बिलियन मार्केट में सिर्फ $1 बिलियन है हिस्सेदारी

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जेनेरिक दवा निर्माता है (वॉल्यूम में) और मूल्य के हिसाब से 14वें स्थान पर है। 

Last Updated- July 24, 2025 | 9:25 PM IST

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच गुरुवार को लंदन में ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से भारत के जेनेरिक दवाओं और मेडिकल डिवाइसेज़ जैसे X-रे सिस्टम, ECG मशीन, और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स के निर्यात को भारी बढ़ावा मिलेगा।

वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “मेडिकल डिवाइसेज़ की एक बड़ी हिस्सेदारी जैसे सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स, डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट्स, ECG और X-रे सिस्टम अब यूके निर्यात पर किसी भी प्रकार का शुल्क (ड्यूटी) नहीं लगेगा। इससे भारतीय मेड-टेक कंपनियों की लागत घटेगी और वे यूके बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगी। ब्रेक्सिट और कोविड-19 के बाद यूके की चीनी उत्पादों पर निर्भरता घटने के कारण, भारतीय निर्माता एक विश्वसनीय और किफायती विकल्प के रूप में उभरे हैं।”

FTA के तहत जेनेरिक दवाओं पर भी शून्य टैरिफ का प्रावधान किया गया है। यूके पहले से ही भारत का सबसे बड़ा फार्मा निर्यात गंतव्य है।  भारत दुनिया भर में 23.31 बिलियन डॉलर की फार्मास्युटिकल्स का निर्यात करता है जबकि यूके का दवा आयात लगभग 30 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी मात्र 1 बिलियन डॉलर से कम है, जिससे भविष्य में भारी संभावनाएं बनती हैं। मंत्रालय के मुताबिक, भले ही फार्मा सेक्टर की टैरिफ लाइनों की संख्या मात्र 56 (0.6%) है, लेकिन इसका रणनीतिक और आर्थिक महत्व बहुत अधिक है।

क्या बोले Pharma Sector के दिग्गज-  

फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmexcil) के चेयरमैन नमित जोशी ने कहा कि यह FTA फार्मा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदारी को दर्शाता है।  “यह समझौता न केवल सप्लाई चेन को मज़बूत करेगा बल्कि भारत से यूके को सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाओं की आपूर्ति को भी सुगम बनाएगा। इसके अलावा यह समझौता बल्क ड्रग इंपोर्ट्स, कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग (CDMO), और संयुक्त अनुसंधान (Joint Research) को भी बढ़ावा देगा। यह FTA बड़े दवा आयात, कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग साझेदारियों का मार्ग खोलती है। FY24 में भारत से UK को ₹914 करोड़ (लगभग $110 मिलियन) का pharma निर्यात हुआ था।

इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस (IPA) के महासचिव सudarshan Jain ने कहा कि यह व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच नई आर्थिक संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय दवा कंपनियों को यूके के मरीजों के लिए सस्ती, गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराने का अवसर मिलेगा।

PHDCCI ने बताया कि FTA की निष्पक्ष नियामक प्रक्रियाएं, जैसे UK–India मानकों की मान्यता, जेनेरिक दवाओं के एनएचएस में प्रविष्टि को आसान बनाएंगी 

क्या है भारतीय फार्मा कंपनियों की वैश्विक स्थिति

  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जेनेरिक दवा निर्माता है (वॉल्यूम में) और मूल्य के हिसाब से 14वें स्थान पर है। 
  • FY 2024-25 में भारत का फार्मा निर्यात 10% की वृद्धि के साथ 30.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
  • भारत में 60,000 से अधिक जेनेरिक ब्रांड बनाए जाते हैं, जो 60 चिकित्सीय श्रेणियों में फैले हैं।
  • भारतीय उत्पाद 200 से अधिक देशों में निर्यात होते हैं – जापान, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी यूरोप और अमेरिका प्रमुख गंतव्य हैं।
  • भारतीय मेडिकल डिवाइसेज़ क्षेत्र का आकार वर्तमान में 11 बिलियन डॉलर है, जो 2030 तक 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

India-UK FTA: अब लंदन में मिलेगी गोवा की फेनी, नासिक की वाइन, केरल की टोडी

India UK FTA पर क्या बोले PM Modi, पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण

India- UK FTA पर हुए हस्ताक्षर, 2030 तक ₹10 लाख करोड़ का हो जाएगा कारोबार

 

First Published - July 24, 2025 | 8:25 PM IST

संबंधित पोस्ट