महंगाई के दौर में वाहन बाजार पर असर पड़ने की बात तो हर कोई कह रहा है, लेकिन दोपहिया बाजार कीर् कई कंपनियां इसे झुठलाने पर तुली हुई हैं।
इतालवी कंपनी डुकाती भारत में अत्याधुनिक बाइक उतारने का ऐलान कर ही चुकी है, होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआईएल) भी इसी फेहरिस्त में जुड़ गई है। कंपनी शक्तिशाली इंजन वाली सुपरबाइक भारत में लाने की योजना बना रही है।
अभी तक केवल 150 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक ही उतारने वाली होंडा चालू वित्त वर्ष में ही यह बाइक उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी एस आओयामा ने बताया, ‘प्रीमियम वर्ग में भारत में हमारी यह पहली मोटरसाइकिल होगी। इसका इंजन कम से कम 800 सीसी का होगा और कीमत भी 10 लाख से ज्यादा होगी।’ उन्होंने बताया कि देश में कंपनी के मौजूदा संयंत्रों में इस बाइक का निर्माण नहीं किया जाएगा। उसके बजाय इसे पूरी तरह तैयार स्थिति में आयात किया जाएगा। इस वजह से भी इस बाइक की कीमत ज्यादा हो सकती है।
होंडा ने भारतीय बाजार में 125 सीसी इंजन की नई बाइक ‘सीबीएफ स्टनर’ भी आज उतार दी। इस बाइक को पूरी तरह स्पोर्टी लुक दिया गया है और आओयामा के मुताबिक कंपनी इसे युवा वर्ग को ध्यान में रखकर लाई है। उनकी योजना चालू वित्त वर्ष में इस बाइक की 80,000 इकाई बेचने की है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 47,070 रुपये होगी।
एचएमएसआईएल के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख एन के रतन ने बताया कि पिछले साल के कंपनी का बिक्री आंकड़ा 2006-07 के मुकाबले 10 फीसद तक बढ़ गया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 9.07 लाख दोपहिया बेचे थे। इस साल यह आंकड़ा 10 लाख करने का उसका लक्ष्य है। इसमें 7 लाख स्कूटर होंगे और 3 लाख बाइक होंगी। होंडा की वर्तमान उत्पादन क्षमता 12 लाख इकाई है, जिसे कंपनी बढ़ाकर 13.5 लाख करना चाहती है। लेकिन फिलहाल क्षमता बढ़ाने के लिए कंपनी कोई नया संयंत्र स्थापित करने की योजना नहीं बना रही है।