रोजाना इस्तेमाल के सामान बनाने वाली कंपनी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Q1 Results) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़ गया।
कंपनी ने जून तिमाही में 2,472 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की जून तिमाही में कंपनी ने 2,289 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
HUL ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 14,931 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंसोलिडेट प्रॉफिट में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि
इसके अलावा कंपनी का टैक्स के बाद कंसोलिडेट प्रॉफिट 30 जून को समाप्त तिमाही में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 2,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 2,391 करोड़ रुपये था।
HUL के अनुसार, कंपनी की कंसोलिडेट नेट इनकम बीती तिमाही में 15,679 करोड़ रूपए हो गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 14,757 करोड़ रुपये थी।
वहीं, कंपनी का कुल खर्च भी एक साल पहले की समान तिमाही के 11,531 करोड़ रुपये की तुलना में 12,167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।