कंपनियां

Hero MotoCorp Q4 Results: दोपहिया कंपनी का 18 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान; चढ़े शेयर

Hero MotoCorp का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 9,519.30 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY23 में 8,306.78 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 08, 2024 | 5:14 PM IST

Hero MotoCorp Q4 Results 2024: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका नेट मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1,016.05 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा ( standalone net profit) दर्ज किया था।

हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी का नेट मुनाफा 5.34 फीसदी घट गया है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 1,073.3 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

Hero MotoCorp का ऑपरेशन से रेवेन्यू (revenue from operations) 15 फीसदी बढ़कर 9,519.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में 8,306.78 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। Q3FY24 में कंपनी ने 9,723.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

हीरो मोटोकॉर्प देगी डिविडेंड

कंपनी ने कहा कि बोर्ड की तरफ से 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 40 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है। 30 दिनों के भीतर सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।

बढ़ा EBITDA मार्जिन

हीरो मोटोकॉर्प का एबिटा मार्जिन (EBIDTA margin ) वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 1.2 फीसदी बढ़कर 14.3 फीसदी हो गया। कंपनी ने कहा कि कई तरह के प्रोडक्ट्स, कमोडिटी की कम लागत, बेहतर प्राइस की वजह से कंपनी के एबिटा में बढ़त को मदद मिली। वहीं एबिटा में भी 25 फीसदी बढ़कर 1,359 करोड़ रुपये हो गया है।

टोटल इनकम बढ़ी

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर (YoY) इसकी कुल आय (total income) 13.52 फीसदी बढ़कर 9,699.34 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,543.70 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि पिछली तिमाही (Q3FY24) के मुकाबले इसमें गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 9,965.7 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही Hero Motocorp की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष (FY) की बात करें तो कंपनी का नेट मुनाफा FY24 में 36.32 फीसदी बढ़कर 3,967.96 करोड़ रुपये हो गया है। FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 2,910.58 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 10.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 37,455.72 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 33,805.65 करोड़ रुपये था।

बढ़ी बिक्री

वित्त वर्ष 24 की जनवररी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल मिलाकर 13.92 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि में यानी Q4FY23 के दौरान कंपनी ने 12.70 लाख वाहने बेचे थे।

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में कंपनी ने 56.21 लाख यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे। इससे एक वित्त वर्ष पहले (FY23) कंपनी ने 53.29 लाख वाहन बेचे थे।

चढ़े शेयर

कंपनी के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज NSE पर 2.49 की बढ़त के साथ 4,588 रुपये पर बंद हुए। जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 4662 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गए थे।

First Published : May 8, 2024 | 3:59 PM IST