कंपनियां

Petroleum Companies: IOC, BPCL और HPCL के शेयरों में भारी गिरावट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 15, 2024 | 6:18 PM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती किए जाने के बाद पेट्रोलियम विपणन कंपनियों- इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयर शुक्रवार को गिर गए। बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शेयर 6.29 प्रतिशत गिरकर 468.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 9.82 प्रतिशत गिरकर 451 रुपये तक आ गया था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शेयर 5.46 प्रतिशत गिरकर 161.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 153.60 रुपये तक गिर गया था। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 3.74 प्रतिशत गिरकर 586.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 8.20 प्रतिशत गिरकर 559.05 रुपये तक आ गया था। पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं। सरकार ने बृहस्पतिवार शाम को इन दोनों पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर कटौती किए जाने की जानकारी दी थी। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 453.85 अंक की गिरावट के साथ 72,643.43 अंक पर बंद हुआ।

First Published : March 15, 2024 | 6:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)