facebookmetapixel
IND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

HDFC Q4 Results: शुद्ध‍ ब्याज आय में मजबूती से 20 फीसदी उछला मुनाफा

Last Updated- May 04, 2023 | 9:01 PM IST
HDFC

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) का शुद्ध‍लाभ मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में मजबूती से मुनाफे को सहारा मिला।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी का शुद्ध‍लाभ 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,239 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 में 13,742 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 23 के लिए 44 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश (interim dividend) की घोषणा की है। HDFC ने BSE को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी का शेयर 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,862 रुपये पर बंद हुआ।

चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध‍ब्याज आय सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,321 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,601 करोड़ रुपये रहा था।

HDFC ने एक बयान में कहा कि साल के दौरान ब्याज दर में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। मौद्रिक नीति और ब्याज दर के मोर्चे पर उठाए गए कदम का शुद्ध‍ब्याज आय पर असर नहीं पड़ा। होम लोन की मांग मजबूत बनी रही। वैयक्तिक कर्ज का वितरण 16 फीसदी बढ़ा।

कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां मार्च 2023 के आखिर में 10.71 फीसदी बढ़कर 7,23,988 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,53,902 करोड़ रुपये रहा था। प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में वैयक्तिक कर्ज की हिस्सेदारी 83 फीसदी रही।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां मार्च के आखिर में 1.18 फीसदी रही, जो एक साल पहले 1.91 फीसदी रही थी। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) 24.3 फीसदी रहा।

First Published - May 4, 2023 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट