वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का कर-पूर्व लाभ 2.8 प्रतिशत बढ़करर 450.65 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही में 437.97 करोड़ रुपये था। समान अवधि में बीमा कंपनी का शुद्घ लाभ 425 करोड़ रुपये के मुकाबले 6 प्रतिशत बढ़कर 451 करोड़ रुपये रहा।
जहां बीमा कंपनी के नए व्यवसाय का प्रीमियम पहली तिमाही में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत घटकर 2,623 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रिन्यूअल प्रीमियम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 3,239 करोड़ रुपये रहा जिससे कंपनी द्वारा अर्जित कुल प्रीमियम 5,863 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के 6,536 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत कम है।
बीमा कंपनियों के मुनाफे का मापक माने जाने नए व्यवसाय की वैल्यू पहली तिमाही में 43 प्रतिशत घटकर 291 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले 509 करोड़ रुपये थी। नए व्यवसाय का मार्जिन भी एक साल पहले की समान तिमाही (29.8 प्रतिशत) के मुकाबले 550 आधार अंक घटकर 24.3 प्रतिशत रह गया। बीमा कंपनी ने कोविड-19 कीवजह से जून तिमाही में 41 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।