facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

HDFC AMC block deal: HDFC AMC से बाहर निकलेगी Abrdn, ब्लॉक डील के जरिये पूरी 10.2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

एचडीएफसी एएमसी के शेयर एनएसई और बीएसई के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बेचे जाएंगे।

Last Updated- June 20, 2023 | 9:52 AM IST
HDFC

यूके की इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर फर्म Abrdn Investment Management Ltd भारत की HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (HDFC AMC) में अपनी पूरी 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी आज 3,920 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेच सकती है।

इस डील के लिए ब्रोकर BofA के अनुसार, एचडीएफसी एएमसी के शेयर एनएसई और बीएसई के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बेचे जाएंगे।

बता दें कि मंगलवार की ब्लॉक डील्स के लिए प्राइस बैंड 1,800 रुपये से 1,892 रुपये के बीच सेट किया गया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.34 फीसदी गिरकर 1892 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्लॉक डील के तहत लगभग 2.18 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जो एचडीएफसी एएमसी के मौजूदा कुल बकाया शेयरों का लगभग 10.2 प्रतिशत है। इसके अलावा लेनदेन राशि के लिए ब्रोकरेज कमीशन और अन्य शुल्क 25 बेसिस पॉइंट्स अंक हैं, जिसका भुगतान खरीदार द्वारा किया जाएगा।

हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि शेयरों के लिए कोई भी ऑर्डर पूरी तरह या आंशिक रूप से पूरा होगा। वहीं, शेयरों का आवंटन ऑपरेशनल मैकेनिक्स और भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग सिस्टम के तहत होगा। यह पूरा लेनदेन एक लॉट में होगा और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर के रूप में कार्य करेगा।

First Published - June 20, 2023 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट