facebookmetapixel
घर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

HDFC AMC block deal: HDFC AMC से बाहर निकलेगी Abrdn, ब्लॉक डील के जरिये पूरी 10.2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

एचडीएफसी एएमसी के शेयर एनएसई और बीएसई के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बेचे जाएंगे।

Last Updated- June 20, 2023 | 9:52 AM IST
HDFC

यूके की इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर फर्म Abrdn Investment Management Ltd भारत की HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (HDFC AMC) में अपनी पूरी 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी आज 3,920 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेच सकती है।

इस डील के लिए ब्रोकर BofA के अनुसार, एचडीएफसी एएमसी के शेयर एनएसई और बीएसई के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बेचे जाएंगे।

बता दें कि मंगलवार की ब्लॉक डील्स के लिए प्राइस बैंड 1,800 रुपये से 1,892 रुपये के बीच सेट किया गया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.34 फीसदी गिरकर 1892 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्लॉक डील के तहत लगभग 2.18 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जो एचडीएफसी एएमसी के मौजूदा कुल बकाया शेयरों का लगभग 10.2 प्रतिशत है। इसके अलावा लेनदेन राशि के लिए ब्रोकरेज कमीशन और अन्य शुल्क 25 बेसिस पॉइंट्स अंक हैं, जिसका भुगतान खरीदार द्वारा किया जाएगा।

हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि शेयरों के लिए कोई भी ऑर्डर पूरी तरह या आंशिक रूप से पूरा होगा। वहीं, शेयरों का आवंटन ऑपरेशनल मैकेनिक्स और भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग सिस्टम के तहत होगा। यह पूरा लेनदेन एक लॉट में होगा और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर के रूप में कार्य करेगा।

First Published - June 20, 2023 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट