facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

HCLTech मेक्सिको में अपने कारोबार का करेगी विस्तार, दो वर्ष में 1300 नए कर्मचारी जुड़ेंगे

Last Updated- December 11, 2022 | 1:58 PM IST

HCLTech ने मेक्सिको के शहर Guadalajara में एक नया टेक्नोलॉजी सेंटर खोला है। कंपनी की योजना अगले दो साल में 1300से अधिक नए कर्मचारियों की भर्ती कर मेक्सिको में अपना कारोबार बढ़ाने की है। 
Guadalajara में खुला यह नया सेंटर कंपनी के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के आधार को बढ़ाने में मदद करेगा। यह मेक्सिको में कंपनी का छठा टेक्नोलॉजी सेंटर है जो अगली पीढ़ी के डिजिटल समाधान पर केंद्रित होगा। कंपनी के आईटी प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक कंपनी अपने नए कार्यस्थल के लिए एक मजबूत यूनिट तैयार करेगी। 

HCLTech उन शीर्ष भारतीय कंपनियों में से एक है जो पिछले कुछ तिमाहियों से हाई एट्रिशन से जूझ रहा है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में HCLTech का सर्विस बिजनेस दबाव में आ गया जब पिछली तिमाही में नौकरी छोड़ने वालो की दर 21.9 प्रतिशत से बढ़कर 23.8 प्रतिशत हो गई।
कंपनी मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही की रिपोर्ट को देखते हुए कहा कि आने वाले महीनों में नौकरी छोड़ने की दर और अधिक रह सकती है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि कंपनी, वियतनाम, श्रीलंका, रोमानिया, मैक्सिको, कोस्टा रिका और ब्राजील में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही है।

मेक्सिको HCL के कार्यकारी प्रायोजक और कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट अमेरिका HCL अजय बहल ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमने अपने ग्राहकों और अपने क्लाइंट के साथ एक मजबूत साझेदारी स्थापित की है। हम मेक्सिको में अपने विस्तार को लेकर प्रतिबद्ध हैं। स्थानीय परिस्थिती, एक मजबूत नेटवर्क, अत्याधुनिक वितरण केन्द्र और एक प्रतिभाशाली कार्यबल हमें निवेश के साथ साथ उद्योग और क्षेत्र के प्रगति के लिए शक्ति प्रदान करता है।
यह घोषणा आईटी फर्म द्वारा ब्राजील में विस्तार योजनाओं की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है जो संयुक्त राज्य अमेरिका सहित प्रमुख बाजारों में सेवा प्रदान के लिए अपनी निकटवर्ती रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही है।

HCLTech ने 2008 में Guadalajara में अपना पहला मैक्सिकन कार्यालय स्थापित किया था। अभी कंपनी Guadalajara, Mexico City और  Monterrey सेंटर में 2400 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है। कंपनी ने हाल ही में एक ग्लोबल कंस्ट्रक्शन मटेरियल कंपनी Cemex के साथ एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनरशिप और एक बिजनेस कंसल्टिंग कंपनी Neoris के साथ एकीकृत IT सेवा साझेदारी की है।
HCLTech मैक्सिको के कंट्री हेड Pablo Gallegos का कहना है कि अपने ग्राहकों को अलग अलग सेवाएं और समाधान प्रदान करने के लिए HCLTech मैक्सिको और दुनिया भर में काम कर रहें उद्यमों का डिजिटल पार्टनर बनने को प्रतिबद्ध है। हम अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम और यहां के अकादमिक साझेदारों के साथ मिलकर स्थानीय प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं।

First Published - October 8, 2022 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट