एचसीएल टेक्नोलॉजिज (HCL Technologies) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसके लगभग 70 फीसदी कर्मचारी दफ्तर से काम करने लगेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (HCl Technologies CEO) सी विजय कुमार ने कहा कि कंपनी अनुकूल और जरूरतों के हिसाब से हाइब्रिड (घर से या कार्यालय पहुंचकर, दोनों तरीकों से) मॉडल जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल एचसीएल टेक्नोलॉजिज कार्यालय आने वाले कर्मियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। कोविड-19 महामारी के बाद आईटी उद्योग में हाइब्रिड मॉडल की शुरुआत हुई थी। महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर कई आईटी कंपनियां कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने को कह रही हैं।
कर्मचारियों को सप्ताह में कुछ दिन ही कार्यालय आने को कहा जा रहा है। पिछले कुछ माह में कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है और कार्यालय स्थल भरे नजर आने लगे हैं।
विजय कुमार ने कहा, हमारे पास जरूरत पर आधारित हाइब्रिड-प्रथम वर्चुअल ऑपरेटिंग मॉडल है। उम्मीद है कि लोग सप्ताह में तीन दिन कार्यालय आएंगे, और हमें कुछ सफलता मिली है। उन्होंने कहा, हमारे यहां कम से कम आधे लोग सप्ताह में तीन दिन काम पर आते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, यह जरूरत पर आधारित होने वाली है। कई परियोजनाओं में उम्मीद होती है कि हफ्ते में कुछ दिन कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहें। ऐसे में यह जरूरत आधारित होने वाली है और साल के आखिर तक हम इसे 70-75 फीसदी पर पहुंचते देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी और वास्तविकताओं का ध्यान रखा जाएगा।