facebookmetapixel
T20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसार

HCL Technologies जता रही उम्‍मीद, मार्च तक 70 फीसदी कर्मी कार्यालय से करेंगे काम

महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर कई आईटी कंपनियां कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने को कह रही हैं।

Last Updated- July 16, 2023 | 10:46 PM IST
HCL tech

एचसीएल टेक्नोलॉजिज (HCL Technologies) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसके लगभग 70 फीसदी कर्मचारी दफ्तर से काम करने लगेंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (HCl Technologies CEO) सी विजय कुमार ने कहा कि कंपनी अनुकूल और जरूरतों के हिसाब से हाइब्रिड (घर से या कार्यालय पहुंचकर, दोनों तरीकों से) मॉडल जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल एचसीएल टेक्नोलॉजिज कार्यालय आने वाले कर्मियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। कोविड-19 महामारी के बाद आईटी उद्योग में हाइब्रिड मॉडल की शुरुआत हुई थी। महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर कई आईटी कंपनियां कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने को कह रही हैं।

कर्मचारियों को सप्ताह में कुछ दिन ही कार्यालय आने को कहा जा रहा है। पिछले कुछ माह में कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है और कार्यालय स्थल भरे नजर आने लगे हैं।

विजय कुमार ने कहा, हमारे पास जरूरत पर आधारित हाइब्रिड-प्रथम वर्चुअल ऑपरेटिंग मॉडल है। उम्मीद है कि लोग सप्ताह में तीन दिन कार्यालय आएंगे, और हमें कुछ सफलता मिली है। उन्होंने कहा, हमारे यहां कम से कम आधे लोग सप्ताह में तीन दिन काम पर आते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, यह जरूरत पर आधारित होने वाली है। कई परियोजनाओं में उम्मीद होती है कि हफ्ते में कुछ दिन कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहें। ऐसे में यह जरूरत आधारित होने वाली है और साल के आखिर तक हम इसे 70-75 फीसदी पर पहुंचते देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी और वास्तविकताओं का ध्यान रखा जाएगा।

First Published - July 16, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट