facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

Haldirams ने किया बड़ा करार: टेमासेक को अपनी 10% हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी, सौदे में फर्म का वैल्यूएशन $10 अरब

सूत्रों के अनुसार, कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल विस्तार के लिए करेगी, और प्रमोटर्स इस बिक्री से मिलने वाले पैसे में से कुछ भी अपने पास नहीं रखेंगे।

Last Updated- March 30, 2025 | 3:03 PM IST
Temasek nears deal to buy 10% stake in Haldiram at $10 billion valuation

भारतीय बहुराष्ट्रीय स्नैक्स और मिठाई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड (Haldiram’s) ने सिंगापुर की मुख्य कंपनी ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखी गई इक्विटी हिस्सेदारी को बेचा जाएगा। यह जानकारी पीडब्ल्यूसी (PwC) ने एक प्रेस रिलीज में दी। हालांकि प्रेस रिलीज में बेची गई सटीक हिस्सेदारी का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन इससे पहले बिजनेस स्टैंडर्ड को सूत्रों ने बताया था कि हल्दीराम ने लगभग 10 प्रतिशत से थोड़ी कम हिस्सेदारी बेचने का करार किया है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 10 बिलियन डॉलर (10 अरब डॉलर) आंका गया है।

प्रेस रिलीज में कहा गया, “यह सौदा हल्दीराम को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को जारी रखने की स्थिति में लाता है, जिससे यह तेजी से प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करेगा।”

सूत्रों के अनुसार, कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल विस्तार के लिए करेगी, और प्रमोटर्स इस बिक्री से मिलने वाले पैसे में से कुछ भी अपने पास नहीं रखेंगे। हल्दीराम 5-6 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने के लिए भी एडवांस्ड-स्टेज की बातचीत कर रहा है, जो लगभग 500 मिलियन डॉलर (50 करोड़ डॉलर) में होगी।

PwC और खेतान एंड कंपनी की टीम ने की मदद

पीडब्ल्यूसी की इनवेस्टमेंट बैंकिंग टीम ने इस सौदे में हल्दीराम के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया, जबकि खेतान एंड कंपनी ने कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाई। यह सौदा जरूरी नियामक मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।

हल्दीराम समूह की ओर से एक प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज में कहा, “हम टेमासेक को हल्दीराम में निवेशक और साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं ताकि उनके कंज्यूमर स्पेस के अनुभव से मिलने वाले मूल्य का उपयोग कर हमारी बढ़ोतरी को तेज कर सकें और बदलती उपभोक्ता मांगों को पूरा करने की हमारी क्षमता को मजबूत कर सकें। हम पीडब्ल्यूसी और खेतान एंड कंपनी को इस सौदे के दौरान उनके समर्पित समर्थन के लिए भी धन्यवाद देते हैं।”

पीडब्ल्यूसी इन इंडिया के चेयरपर्सन संजीव कृष्ण ने कहा, “पीडब्ल्यूसी में हमें इस बात पर गर्व है कि हम उद्यमियों की सफलता के साथी हैं, जो व्यवसायों को वैश्विक दिग्गजों में बदलने में मदद करते हैं। हल्दीराम के साथ हमारा दस साल का सहयोग इस बात का उदाहरण है।”

कृष्ण ने आगे कहा, “इन सालों में हमने उन्हें रणनीतिक योजना और फैसले लेने के अलग-अलग पहलुओं पर सलाह दी है। यह सौदा न केवल भारत में निजी इक्विटी उपभोक्ता क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है, बल्कि यह उन घरेलू व्यवसायों का भी प्रतिबिंब है जो वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को ऊंचा करना जारी रखे हुए हैं। हम हल्दीराम परिवार को हम पर भरोसा करने और यह अवसर देने के लिए धन्यवाद देते हैं।”

First Published - March 30, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट