facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

जीएसएचएल पहुंच गई परदेस

Last Updated- December 05, 2022 | 4:53 PM IST

इस्पात इंडस्ट्रीज के प्रमोटर प्रमोद मित्तल के स्वामित्व वाली प्रमुख कंपनी ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स लिमिटेड (जीएसएचएल) कोयले और लौह अयस्क की तलाश में विदेश पहुंच गई है।


उसने ब्राजील, कोलंबिया और मोजांबिक में लौह अयस्क और कोयले के भंडार पट्टे पर लेने के लिए समझौते कर लिए हैं।जीएसएचएल के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ब्राजील के साथ लौह अयस्क के कई पट्टों के लिए समझौते किए गए हैं। कोलंबिया और मोजांबिक के साथ कोकिंग कोयले की संभावना वाले ब्लॉकों को पट्टे पर लेने के लिए करार हुए हैं। लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि ब्राजील में उसने कितने लौह अयस्क के लिए समझौता किया है।


हालांकि सूत्रों के मुताबिक वहां कम से कम 50 से 75 करोड़ टन लौह अयस्क का भंडार है।अलबत्ता कंपनी ने यह जरूर बताया कि ब्राजील में लौह अयस्क का पता लगाने में कम से 12 से 18 महीने का समय लग जाएगा।  जब भंडारों की सही स्थिति और  आकार  का पता चल जाएगा, उसे बाद ही कंपनी अयस्क निकालने के काम पर कोई फैसला लेगी।


कोलंबिया और मोजांबिक में कोयले का तकरीबन 10 से 11 करोड़ टन भंडार होने की संभावना है। यह कोयला मध्यम से उच्च श्रेणी का है। खदानों में कोकिंग और नॉन कोकिंग दोनों ही तरह का कोयला होने की संभावना है।


मोजांबिक में कंपनी के हाथ आई खदानों के नजदीक ही आर्सेलर मित्तल, टाटा स्टील और सीवीआरडी की कोयला परिरयोजनाएं हैं। आर्सेलर मित्तल के पास 45,000 हेक्टेयर और टाटा के पास 25,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खदान है। जीएसएचएल को 30,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खदान मिली है।


इस काम में जीएसएचएल की सहयोगी कंपनी इस्पात इंडस्ट्रीज भी हाथ बंटा सकती है। कंपनी भारत में 30 लाख टन क्षमता वाला इस्पात संयंत्र चला रही है। दोनों कंपनियां इसके लिए विशेष उद्देश्य वाली कंपनी भी बना सकती हैं। इस्पात इंडस्ट्रीज के पास भारत में खुद की कोई खदान नहीं है और जीएसएचएल के पट्टों से उसे काफी फायदा हो सकता है। लेकिन इस्पात के अधिकारियों ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर  दिया।

First Published - March 22, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट