facebookmetapixel
2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाई

ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि दर में नरमी के आसार

Last Updated- May 07, 2023 | 9:52 PM IST
Tractor
BS

ट्रैक्टर उद्योग का वॉल्यूम अच्छा रहने के आसार हैं, हालांकि अल नीनो (El Nino) की घटना से मॉनसून की बारिश पर असर पड़ सकता है और कृषि की धारणा कमजोर हो सकती है। अलबत्ता वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में 9,45,000 इकाइयों के सर्वकालिक शीर्ष स्तर तक पहुंचने के बाद उद्योग की वृद्धि दर में नरमी आने की आशंका है। वित्त वर्ष 23 में उद्योग के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उद्योग का थोक बिक्री वॉल्यूम अच्छे स्तर पर बना हुआ है। इक्रा ने कहा कि सितंबर-नवंबर के दौरान थोक बिक्री वॉल्यूम ने अच्छी वृ​द्धि का प्रदर्शन किया है।

मूल उपकरण विनिर्माताओं ने त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग की पूर्ति के लिए डीलरों का स्टॉक तैयार किया है। त्योहारों की अवधि के दौरान खुदरा बिक्री लगातार अच्छी बनी रहने और कृषि नकदी प्रवाह स्थिर रहने से वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में थोक वॉल्यूम अच्छा बना रहा। मार्च 2023 में वॉल्यूम पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वृद्धि (सालाना आधार पर14 प्रतिशत) का प्रतिनिधित्व करता है।

Also Read: Mahindra नए ब्रांड OJA के तहत लाएगी 40 ट्रैक्टर मॉडल

अलबत्ता अप्रैल में मंदी के कुछ संकेत मिले हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) और ट्रैक्टर ऐंड मेकनाइजेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत सिक्का कहते हैं कि वित्त वर्ष 23 ट्रैक्टर उद्योग के लिए सबसे अच्छा वर्ष था। इसमें सालाना आधार पर दो अंकों की वृद्धि दिखाई दी। पिछले महीने M&M में हमने अप्रैल 2022 के अ​धिक आधार पर अप्रैल में दूसरी सबसे बड़ी घरेलू बिक्री दर्ज की।

पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल मार्च में होने वाले नवरात्रि और गुड़ी पड़वा के त्योहारों के कारण महीने के दौरान गिरावट आई है। उद्योग प्रतीक्षा और समीक्षा वाली ​स्थिति में तो है लेकिन वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में बिक्री में भारी गिरावट नहीं दिख रही है।

फिक्की की राष्ट्रीय कृषि समिति के चेयरमैन और टैफे के समूह अध्यक्ष टीआर केशवन कहते हैं कि हालांकि अप्रैल के दौरान बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन इस बात पर उत्सुकता से नजर रखी जाएगी कि पहली तिमाही का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Also Read: Mahindra ने लॉन्च की Bolero की नई सीरीज ! कीमत सिर्फ 7.85 लाख रुपये से शुरू

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर बिक्री का सीजन जुलाई तक जारी रहेगा। अगर हमें अच्छी बारिश मिलती है, तो वित्त वर्ष 23 में मुझे वॉल्यूम में बड़ी गिरावट की कोई वजह नहीं ​​दिख रही है। केशवन कहते हैं कि आम तौर पर बहुत अच्छे साल के बाद मांग में कुछ नरमी रहती है।

​सिक्का कहते हैं ‘वर्तमान में, कटाई और फसल खरीद होने से धारणा सकारात्मक है। गेहूं खरीद काफी मजबूत है और पहले ही पिछले साल का स्तर पार कर चुकी है। जलाशय का अ​धिक स्तर खरीफ की बुआई में मदद करेगा और रबी की फसल से अच्छा नकदी प्रवाह किसानों को और तरलता प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है कि ट्रैक्टर उद्योग एक अं​क में निचले स्तर पर वृ​द्धि करेगा।’

कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के अनुसार घरेलू ट्रैक्टर उद्योग ने अप्रैल 2023 में त्योहारी सीजन के बाद इन्वेंट्री में कमी की वजह से वॉल्यूम में सालाना आधार पर आठ से 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

First Published - May 7, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट